REET 2022 के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब जारी होगा विस्तृत सिलेबस
Advertisement

REET 2022 के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब जारी होगा विस्तृत सिलेबस

रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड विस्तृत सिलेबस जारी करेगा, पिछले दिनों ही बोर्ड को भर्ती एजेंसी बनाया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड विस्तृत सिलेबस जारी करेगा, पिछले दिनों ही बोर्ड को भर्ती एजेंसी बनाया गया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड को पत्र लिखा गया है. परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी करने को लेकर ये पत्र लिखा गया है. अगले महीने तक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी होने की पूरी संभावना है. 

यह भी पढ़ें- बीकानेर दौरे पर मंत्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान में कोयले संकट पर दिया ये बड़ा बयान

वहीं, हम आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में करीब 75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली है. 23 और 24 जुलाई को जहां 46 हजार 500 पदों पर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा होने जा रही है, तो वहीं शिक्षक भर्ती की तैयारी भी शिक्षा विभाग दिसम्बर में करवाने के लिए तैयार नजर आ रहा है. इसके साथ ही करीब 10 हजार से ज्यादा पदों पर कम्प्यूटर अनुदेशक, 6 हजार 7 पदों पर पीटीआई भर्ती, 9 हजार 760 पदों पर सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती और करीब 5 हजार से ज्यादा स्कूल व्याख्याता के पदों पर भर्ती विज्ञप्ति अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- इस बार मानसून किसानों को करेगा मालामाल या कंगाल, मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी

ऐसे में अब प्रदेश के बेरोजगार सरकार की ना सिर्फ जय जयकार करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही भर्ती परीक्षाओं का समय पर आयोजन कर जल्द नियुक्ति देने के आश्वासन भी भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. 

Trending news