Population Control Law को लेकर BJP का हमला, Ramlal Sharma बोले- जल्द हो लागू
Advertisement

Population Control Law को लेकर BJP का हमला, Ramlal Sharma बोले- जल्द हो लागू

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि देश की वर्तमान स्थिति परिस्थिति को देखकर जल्द ही अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि सभी वर्ग, संप्रदाय के लिए समान रूप से यह कानून लागू होना चाहिए.

Chomu: देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control law) को लेकर प्रदेश भाजपा (BJP) ने सहमति जताई है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan में सरकारी कर्मचारी अधिकारियों पर हो रहे हमले, BJP प्रवक्ता ने उठाए सवाल

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि देश की वर्तमान स्थिति परिस्थिति को देखकर जल्द ही अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan में बढ़ते अपराध को लेकर BJP का सरकार पर हमला, Ramlal Sharma ने ली चुटकी

उन्होंने कहा कि सभी वर्ग, संप्रदाय के लिए समान रूप से यह कानून लागू होना चाहिए. व्यक्ति विशेष, विशेष समुदाय के लिए कोई छूट नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं, प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस कानून को लेकर सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आधार बनाया जा सकता है. जिस व्यक्ति के दो से ज्यादा संतान हैं, उन लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जाना चाहिए. 

कई लोग सरकारी योजनाओं पर ही आश्रित 
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से टैक्स देने वाले लोग सरकारी दफ्तरों में, उपक्रमों में जाते हैं तो वहां पहले से भीड़ खड़ी नजर आती है. इस वजह से उन्हें भी कतार में खड़ा रहना पड़ता है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो केवल सरकारी योजनाओं पर ही आश्रित हैं. इसलिए अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है.

Reporter- Pradeep Soni

 

Trending news