बेरोजगार संघ के आमरण अनशन के समर्थन में बीजेपी, रामलाल शर्मा ने दिया बड़ा बयान
Advertisement

बेरोजगार संघ के आमरण अनशन के समर्थन में बीजेपी, रामलाल शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भर्तियों में हुई धांधली की जांच करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ आमरण अनशन कर रहे हैं.

फाइल फोटो

Jaipur: राजधानी जयपुर में बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों युवा धरने पर बैठे हैं तो वहीं रिक्त पदों को भरने और भर्तियों में हुई धांधली की जांच करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी भी बेरोजगारों के समर्थन में बयानबाजी करने लगी है. बीजेपी विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बेरोजगारों के आमरण अनशन को लेकर कहा कि सरकार को इस मसले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Gold-Silver Price: सोना और चांदी कीमतों में त्यौहारी मांग से तेजी, जानिए भाव

इससे लाखों युवाओं का भविष्य संवर सके।भर्ती परीक्षाओ में धांधली के साक्ष्य सामने आने के बाद भी सरकार इन भर्तियों को निरस्त नहीं कर रही है. रामलाल शर्मा ने इन भर्तियों को निरस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा जिस तरह सरकार के मंत्री जिस भाषा में बयान दे रहे हैं वह भी लोकतंत्र में उचित नहीं है. प्रदेश की सरकार हठधर्मिता करके लाखों युवाओं का अहित कर रही है. आने वाले समय में जनता तो सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है.

Trending news