अलवर जिले के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने राजस्थान विधानसभा में ऐलान किया कि वह शुक्रवार को सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक काले कपड़े पहन कर दिन भर जयपुर के सेंट्रल पार्क में वे दौड़ लगाएंगे.
Trending Photos
Chomu: अलवर जिले के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने राजस्थान विधानसभा में ऐलान किया कि वह शुक्रवार को सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक काले कपड़े पहन कर दिन भर जयपुर के सेंट्रल पार्क में वे दौड़ लगाएंगे.
यह भी पढ़ें-Gold Silver Rate: सोना फिसला, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए ताजा भाव
वादे के मुताबिक, बलजीत यादव अपने समर्थकों के साथ दौड़े. दोपहर 5 बजे तक विधायक यादव सेंट्रल पार्क के 10 चक्कर लगाने के साथ कुल 50 किलोमीटर की दौड़ लगाई. जलदाय मंत्री महेश जोशी उन्हें मनाने के लिए सेंट्रल पार्क पहुंचे लेकिन यादव नहीं माने. अब विधायक बलजीत यादव के दौड़ वाले मामले को लेकर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का समर्थन करने वाले विधायक उस समय सरकार का समर्थन कर रहे थे. रीट में धांधली के मामले को लेकर ये विधायक उस समय मुखर होकर सामने नहीं आए. उस समय अगर सरकार का समर्थन करने विधायक मुखर होकर सामने आते तो सीबीआई की जांच भी होती है और दोषी व्यक्ति सलाखों के पीछे भी होते हैं, लेकिन उस समय कई विधायक ऐसे थे जो मंत्रिमंडल में शामिल होने और अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए सरकार का समर्थन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत की बड़ी पहल, पर्यटन व हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को औद्योगिक दर पर मिलेगी बिजली
रामलाल शर्मा ने बलजीत यादव का बिना नाम लिए हुए कहा अब सरकार का समर्थन करने वाला एक विधायक दौड़ करके लोगो की सहानुभूति बटोर रहा है. अब वह विधायक सहानुभूति बटोरने के लिए ही इस तरह का हथकंडा अपना रहा है. राजनीति में इस तरह का दोहरा चरित्र उचित नहीं है. रामलाल शर्मा ने कहा अब तो कई अन्य विधायक भी जल्दी ही सामने आकर कहेंगे कि हम भी उस समय सरकार के साथ नहीं थे. जब इनका स्वार्थ था तब सरकार के साथ खड़े थे. उस सरकार आपके पिलरों पर ही टिकी हुई थी. हो सकता है तब सरकार आपकी बात को गंभीरता से लेती. अब केवल लोक लुभावना और लोगों को दिखाने के लिए इस तरह का कृत्य किया जा रहा है. राजनीति में दोहरा चरित्र कोई भी अपनाएं वह उचित नहीं है.