Rajasthan by election results: राजस्थान उपचुनाव परिणाम के साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल हो गया. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए.
Trending Photos
Rajasthan by election results 2024: विधानसभा उपचुनाव में मरुधरा में फिर कमल खिला है. उपचुनाव की 7 में से 5 सीट बीजेपी ने जीती है. इनमें भाजपा ने झुंझुनू में कांग्रेस का 30 साल पुराना गढ़ ढहाया है, वहीं खींवसर में भी RLP के किले में सेंध लगाई है. जीत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मतदाताओं ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया और इस जीत के बाद अब हमारी सरकार की जवाब दे ही बढ़ गई है.
चुनाव परिणाम के साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल हो गया. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए.
मदन राठौड़ ने चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता का बहुत बहुत धन्यवाद, जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया. अब हमारी जवाबदेही और बढ़ गई. उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सामर्थ्य का पूरा उपयोग किया.
राठौड़ ने कहा कि चौरासी सीट हम नहीं जीत पाए, लेकिन चौरासी की जनता का आभार. पिछले चुनाव से हार का मार्जिन कम हुआ है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने जनता का अनादर किया. विकास का जो काम करना था वो नहीं किया. इसलिए कांग्रेस उपचुनाव में पूरी तरह पिछड़ी है.
राठौर ने मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
उपचुनाव में जीत के श्रेय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अकेला कुछ नहीं होता. उपचुनाव में जीत का श्रेय मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं को है. हमारी सरकार ने 11 महीने में जो कामकाज किया उसको जनता ने स्वीकारा है और परिणाम में जनता का जनादेश मिला है.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत रही जिसकी वजह से हम जनता के बीच में सरकार की योजनाओं को पहुंचने में कामयाब रहे. इसलिए यह जीत अकेले प्रदेश अध्यक्ष की नहीं बल्कि मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ता जो उम्मीद करते हैं उनके अनुरूप सीएम ने भूमिका निभाई.
राठौड़ ने कहा कि इन चुनाव परिणाम से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने जो प्रदेश की जनता का अनादर किया है उसका अब उन्हें सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस राजस्थान में साफ होती जा रही है, जितने भी बड़े नेता थे उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है.
बता दें कि प्रदेश की सात विधानसभा सीट जिसमें देवली - उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर, झुंझुनू, रामगढ़ और दौसा विधानसभा सीट थी. इनमें से देवली - उनियारा, सलूंबर, रामगढ़ और खींवसर सीट पर बीजेपी ने हासिल की, जबकि चौरासी विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी की जीत हुई है. दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल
परिणाम आने के साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. बीजेपी की प्रत्येक सीट के जीतने के साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. इस दौरान भाजपा कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी मनाई.
चुनाव परिणामों को देखें तो झुंझुनूं में 1996 के बाद पहली बार भाजपा ने चुनाव जीता है. एक तरह से झुंझुनूं में कांग्रेस के ओला परिवार का गढ़ था जिसे भाजपा ने आज ढहा दिया. खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का वर्षों से कब्जा था. भाजपा के रेवंत राम डागा ने उसे छीन लिया. कांग्रेस की झुंझुनू और रामगढ़ सीट को भी बीजेपी ने फतेह कर लिया. साथ ही बीजेपी ने अपनी सलूंबर सीट बीजेपी ने बचा ली.