Jaipur: 11वें दिन भी जारी है BSTC अभ्यर्थियों का धरना, 2 अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती
Advertisement

Jaipur: 11वें दिन भी जारी है BSTC अभ्यर्थियों का धरना, 2 अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती

शहीद स्मारक पर दिए जा रहे इस धरने में मांगों को लेकर आज फिर से 2 बीएसटीसी अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं.

धरने में मांगों को लेकर आज फिर से 2 बीएसटीसी अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं.

Jaipur: रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 से बीएड धारियों को बाहर करने की मांग को लेकर बीएसटीसी अभ्यर्थियों (BSTC Candidates) का धरना आज लगातार 11वें दिन भी जारी है.

शहीद स्मारक पर दिए जा रहे इस धरने में मांगों को लेकर आज फिर से 2 बीएसटीसी अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें- Upen Yadav का आमरण अनशन खत्म, Mahesh Joshi ने अस्पताल पहुंचकर दिए ये उचित आश्वासन

 

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी श्याम शुक्ला (Shyam Shukla) और सचिन शर्मा (Sachin Sharma) की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उनको बीती रात दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद दो अन्य अभ्यर्थियों कुलदीप और नितेश प्रजापति ने उनके स्थान पर आमरण अनशन की शुरूआत कर दी है.

अनशन पर बैठे नितेश प्रजापति ने बताया कि "11 दिनों से बीएसटीसी अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं तो वहीं पहले क्रमिक अनशन और उसके बाद 4 दिन पहले दो छात्रों ने आमरण अनशन की शुरूआत की. दोनों की तबीयत खराब होने पर उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनके स्थान पर अब हम दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं लेकिन जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना और आमरण अनशन जारी रहेगा."

 

Trending news