बेहतर काम करने वाले विभागों का बढ़ाया जाएगा बजट: मुख्य सचिव निरंजन आर्य
Advertisement

बेहतर काम करने वाले विभागों का बढ़ाया जाएगा बजट: मुख्य सचिव निरंजन आर्य

आर्य सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा करे रहे थे. उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी. वित्त वर्ष 2020-21 में योजना से जुड़ी वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की.

मुख्य सचिव ने की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा.

Jaipur: मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की 17वीं राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने योजना में बेहतर कार्य करने वाले विभागों का बजट बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले विभागों का इस योजना से संबंधित बजट कम करने को भी कहा.

आर्य सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा करे रहे थे. उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी. वित्त वर्ष 2020-21 में योजना से जुड़ी वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की.

बैठक में कृषि एवं पंचायती राज विभाग आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 318.16 करोड़ रुपए का इस योजना में आवंटन हुआ जिसमें से 281.69 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इस तरह से कुल आवंटित राशि का 89 प्रतिशत खर्च किया गया. कृषि विभाग द्वारा कुल 23 प्रोजेक्ट मंजूर किए गए. जिसमें 91 प्रतिशत आवंटित राशि खर्च की गयी. राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, जोबनेर, कोटा और जोधपुर द्वारा आवंटित राशि का 100 प्रतिशत खर्च किया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 520.31 करोड़ के 221 प्रस्ताव प्राप्त हुए. जिनमें से 212.70 करोड़ के 94 प्रोजेक्ट नए हैं जबकि 307.61 करोड़ के 127 प्रोजेक्ट वो है जो पहले से ही चल रहे हैं.

बैठक में कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर सावंत ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का लक्ष्य कृषि एवं समवर्गी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए कृषि और समवर्गी क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि करने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करना है. योजना में यह सुनिश्चित करना कि राज्यों की कृषि योजनाओं में स्थानीय जरूरतों, फसलों, प्राथमिकताओं को बेहतर रूप से प्रतिबिंबित किया जाए.

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रमुख क्षेत्र गेहूँ, धान, मोटे अनाज, छोटे कदन्न, दालों, तिलहनों जैसी प्रमुख खाद्य फसलों का समेकित विकास, कृषि यंत्रीकरण और मृदा स्वास्थ्य के संवर्धन से संबंधित क्रियाकलाप है.

Trending news