राजस्थान बजट की तैयारियां शुरू, आपके सुझावों को भी मिलेगी अहमियत
Advertisement

राजस्थान बजट की तैयारियां शुरू, आपके सुझावों को भी मिलेगी अहमियत

दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से बैठक शुरु होगी और औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों से बजट पर सुझाव लिए जाएंगे. 

2 दिन तक बजट सुझावों पर बैठक चलेगी.

Jaipur: राजस्थान बजट (Rajasthan Budget) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आज सचिवालय में प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा बैठक लेंगे. इसी के साथ दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से बैठक शुरु होगी और औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों (Industrial and Business organizations) से बजट पर सुझाव लिए जाएंगे. 

वहीं, 2 दिन तक बजट सुझावों पर बैठक चलेगी. प्रदेशभर के औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों को राज्य सरकार ने CII, FICCI, FORTI RCCI, जेम्स ज्वैलरी ,स्टोन इंडस्ट्री, हैंडीक्राफ्ट, कृषि से संबंधित प्रदेश के सभी औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित किया है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan की औद्योगिक खूबियों से सजेगा ताज, Mumbai-Ahmedabad के निवेशकों के साथ रोड शो आज

संबंधित विभागों के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
प्रदेश का बजट कैसा हो, इसको लेकर गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार ने कारोबारियों और उद्यमियों की राय लेना शुरू कर दिया है. आज प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में 2 दिवसीय बैठकों का दौर शुरू होगा.

बजट पूर्व बैठक में सीआईआई राजस्थान, फिक्की राजस्थान, फोर्टी,  एसोचैम, यूकोरी, फोरेक्स, भिवाड़ी मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन, जयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,  वीकेआई एसोसिएशन, कोटा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फैडरेशन ऑफ माइंस एसोसिएशन,  मार्बल उद्योग एसोसिएशन, क्रेडाई, टोडार, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान समेत 41 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

बैठक में उद्योगपतियों, कर सलाहकारों और कारोबारियों की ओर से टैक्स, निवेश, रियायतों, समस्याओं और सुझावों से जुड़े मांगपत्र पेश करेंगे.

Trending news