376 करोड़ के टेंडरों की गोपनीयता को चीफ इंजीनियर ने किया भंग, सरकार ने किया सस्पेंड
Advertisement

376 करोड़ के टेंडरों की गोपनीयता को चीफ इंजीनियर ने किया भंग, सरकार ने किया सस्पेंड

Jaipur News : 376 करोड़ के टेंडरों की गोपनीयता को चीफ इंजीनियर ने भंग करने का दोषी पाया है, सरकार ने सस्पेंड किया.

376 करोड़ के टेंडरों की गोपनीयता को चीफ इंजीनियर ने किया भंग, सरकार ने किया सस्पेंड

Jaipur News : जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा को राज्य सरकार को सस्पेंड कर दिया है. जल जीवन मिशन और नागौर प्रोजेक्ट के 376 करोड़ के पेजयल टेंडर में गोपनीयता भंग करने का दोषी माना है.इससे पहले संदीप शर्मा को जलदाय विभाग ने एपीओ किया था.

सरकार ने गंभीर अनियमितता माना 

नागौर लिफ्ट परियोजना के प्रथम चरण पैकेज - द्वितीय के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से 179 ग्रामों और 1001 ढाणियों को पेयजल आपूर्ति के लिए 376.95 करोड़ राशि की आमंत्रित निविदा में मूल्य विचलन का प्रावधान किया गया.

जल जीवन मिशन की नवीनतम गाईडलाइन अनुसार निविदाओं में मूल्य विचलन समाप्त किये जाने के बावजूद जानबूझकर निविदा में प्राईस वेरिएशन का प्रावधान कर संदीप शर्मा द्वारा गंभीर अनियमितता और राजकीय निर्देशों की अवहेलना कर घोर लापरवाही की गई है.

चीफ इंजीनियर की सफाई नियमों के तहत ही किए टेंडर

पूरे मामले में सस्पेंड हुए चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा का कहना है कि नियमों के तहत ही टेंडर किए गए थे. इस तरह मुझे दोषी माना यह समझ से परे हैं.

Trending news