Chomu: साधु पर छेड़छाड़ के आरोप, स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच करवाने की रखी मांग
Advertisement

Chomu: साधु पर छेड़छाड़ के आरोप, स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच करवाने की रखी मांग

स्थानीय लोगों ने कहा कि मुकदमा दर्ज करवाने वाले लोग साधु को आश्रम से बेदखल करने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chomu: राजधानी जयपुर के चौमूं (Chomu News) पुलिस थाने में एक साधु के खिलाफ हुए छेड़छाड़ के मामले में अब नया मोड़ आ गया. अब भोजलावा देवनगरी तलाई के स्थानीय लोग साधु के पक्ष में उतर आए है. आज दर्जनों लोगों के साथ साधु टीकमदास भी पुलिस थाने पहुंचे, जहां पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगाई. 

वहीं, साधु में कहा मेरे खिलाफ षड्यंत्र करके झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही बाबा टीकमदास (Baba Tikamdas) के साथ आए स्थानीय लोगों ने भी मुकदमा दर्ज कराने वाले महिला के पति के खिलाफ चोरी करने की शिकायत पुलिस (Chomu Police) थाने में की है.

यह भी पढ़ेंः बीमारियों को लेकर प्रशासन हुआ सर्तक, चौमूं CHC का SDM ने किया औचक निरीक्षण

स्थानीय लोगों ने भी कहा कि पहले से ही गोविंद सैनी और बाबा के बीच में विवाद चल रहा था. इधर, चौमूं थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मुकदमा दर्ज करवाने वाले लोग साधु को आश्रम से बेदखल करने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं. 

Trending news