Chomu: Kangana Ranaut के खिलाफ दिया परिवाद, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
Advertisement

Chomu: Kangana Ranaut के खिलाफ दिया परिवाद, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने में कंगना राणावत के खिलाफ परिवाद दिया है. 

मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने में कंगना राणावत के खिलाफ परिवाद दिया है.

Chomu: फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत (Kangana Ranaut) के विवादित बयान को लेकर राजधानी जयपुर (Jaipur) के चौमूं पुलिस थाने में भी प्रदेश कांग्रेस सेवादल की महिला कार्यकारी अध्यक्ष बीनू शर्मा (Beenu Sharma) ने परिवाद दिया है. 

बीनू शर्मा ने कहा सार्वजनिक मंच से देश की आजादी को भीख बताने वाली कंगना राणावत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. एडवोकेट बीनू शर्मा ने कंगना राणावत पर देश की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. 

यह भी पढे़ं- इस विधायक ने मिलाए Sachin Pilot के सुर में सुर, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया बड़ा बयान

 

मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने में कंगना राणावत के खिलाफ परिवाद दिया है. बता दें कि कंगना (Kangna Ranaut) के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है कि भारत को ‘‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’’ और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली''''’ जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई.

 

Trending news