Chomu Khabar: देर रात को गुवारडी के जंगलों में लगी आग, सैंकड़ो पेड़ जलकर हुए खाक
Advertisement

Chomu Khabar: देर रात को गुवारडी के जंगलों में लगी आग, सैंकड़ो पेड़ जलकर हुए खाक

कच्चा रास्ता होने के कारण से जंगल में दमकल नहीं पहुंच पाई. 

कच्चा रास्ता होने के कारण से जंगल में दमकल नहीं पहुंच पाई.

Chomu: राजधानी जयपुर (Jaipur) के कालाडेरा थाना इलाके के गुवारडी के जंगलों में देर रात को अचानक से फिर आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. चौमूं (Chomu) और कालाडेरा (Kaladera) से तीन दमकल मौके पर पहुंची. 

यह भी पढ़ें- Nagaur में Fruit Market में आग का तांडव, Video हुआ Viral

 

वहीं, कच्चा रास्ता होने के कारण से जंगल में दमकल नहीं पहुंच पाई. दमकल कर्मियों ने बीटर पद्धति आग बुझाने का प्रयास किया. तकरीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

यह भी पढ़ें- Chomu: कोरोना में अपनों को बचाने के लिए भाग रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत

हम आपको बता दें कि इस जंगल में पहले भी कई बार आग लग चुकी है हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाता है. आग लगने के चलते हजारों पेड़, वनस्पति जलकर खाक हो गई. दमकल कर्मियों ने बताया कि तकरीबन सात-आठ जंगल में आग ने विकराल रूप ले लिया था हालांकि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Reporter- Pradeep Soni

 

Trending news