Chomu: कोरोना काल (Corona Time) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते कई लोगों की असामयिक मौत हो गई और काल के ग्रास बन गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Covid प्रबंधन को लेकर BJP ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला, कहा- CHC-PHC पर हो इलाज


कई लोगों ने अपने परिवारों के मुखिया को खो दिया. जिन परिवारों की आजीविका मुखिया पर ठीक हुई थी. अब उनके सामने संकट खड़ा हो गया. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बड़ा दुख जताया है. 


यह भी पढे़ं- बढ़ते Covid संक्रमण को लेकर हालात चिंताजनक, BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने रखी यह मांग


बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार को आगे आकर ऐसे परिवारों को चिन्हित करा कर उन्हें आर्थिक सहायता की मदद करनी चाहिए. ताकि ऐसे परिवारों के सामने आजीविका का संकट नहीं आए. 


साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को अब लोगों को राहत देने के लिए कम से कम 3 महीने के बिजली के बिलों को भी माफ करना चाहिए. बिजली का बिल घर का हो या किसान का. 3 महीने का बिजली का बिल माफ करने के लिए मांग की है.


मुख्य बिंदु


  • प्रदेश में हुई लोगों की मौत पर विधायक रामलाल शर्मा जताया दुःख 

  • कहा-"कोरोना काल में कई लोगो ने खो दिया परिवार का मुखिया" 

  • "कई परिवारों की मुखिया ही चला रहे थे आजीविका "

  • "रामलाल शर्मा ने सरकार से मृतकों के परिजनों की मदद की मांग

  • 3 महीने के बिजली के बिल भी माफ करने की रखी मांग

  • ऐसे परिवारों को चिन्हित करवा कर सहायता राशि देने की मांग


Reporter- Pradeep Soni