Chomu: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस भी हुई अलर्ट! अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली मीटिंग
Advertisement

Chomu: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस भी हुई अलर्ट! अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली मीटिंग

पंचायत समिति की 31 सीटों पर होने वाले चुनाव में 89 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 23,6248 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

प्रशासन ने चुनाव को लेकर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

Chomu: जयपुर जिले के गोविंदगढ़ पंचायत समिति (Govindgarh Panchayat Samiti) में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

पंचायत समिति की 31 सीटों पर होने वाले चुनाव में 89 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 23,6248 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस Alert! शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए निकाला फ्लैगमार्च

 

प्रशासन ने चुनाव को लेकर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. रिटर्निंग अधिकारी राहुल जैन (Rahul Jain) ने बताया कि 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है. मतदान में लिए 342 बूथ बनाये गए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग में गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत सहित 3 पुलिस थानों के थानाधिकारी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. 

क्या बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शांति और सुरक्षा के लिहाज से 1050 पुलिसकर्मियों का जाब्ता चुनाव में लगाया गया है. वहीं, 4 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 400 होमगार्डों को भी तैनात किया गया है. इलाके में 9 अति संवेदनशील बूथो पर रहेगा RAC का जाब्ता लगाया गया है. 21 मोबाइल पार्टियों को भी लगाया गया है, जो मतदान के दौरान पूरी निगरानी करेंगे.

 

Trending news