Vaccine के लिए विधायक कोष से ली गई राशि पर BJP प्रवक्ता ने उठाए सवाल, रखी यह मांग
Advertisement

Vaccine के लिए विधायक कोष से ली गई राशि पर BJP प्रवक्ता ने उठाए सवाल, रखी यह मांग

भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal sharma) ने 3 करोड़ की राशि विधायक कोष में रिलीज करने की मांग की है. 

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा.

Chomu: प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के लिए सरकार द्वारा विधायक कोष से ली गई 3 करोड़ की राशि को पुनः विधायक कोष में रिलीज करने की मांग एक बार फिर से उठने लगी है. 

यह भी पढ़ें- Pegasus को लेकर देश भर में मचा हुआ है हल्ला! राजभवन का घेराव करने पर बोली BJP

 

भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal sharma) ने 3 करोड़ की राशि विधायक कोष में रिलीज करने की मांग की है. रामलाल शर्मा ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने पूरे देश में वैक्सीन को फ्री कर दिया, उसके बाद भी प्रदेश की सरकार ने विधायक कोष से ली गई 3 करोड़ रुपये की राशि विधायक कोष में जमा नहीं करवाई है. 

यह भी पढ़ें- Dotasra के रिश्तेदारों का RAS में चयन होने का मामला, BJP ने मांगा मंत्री पद से इस्तीफा

उन्होंने कहा कि सभी विधायक यह राशि फिर से विधायक कोष में रिलीज करने की मंशा रखते हैं. इस राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कामों की शुरुआत की जा सकती है. 

इतना ही नहीं, भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के सामने एक बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैक्सीन के लिए प्रदेश की सरकार ने कई एनजीओ, संस्थाओं से भी राशि एकत्र की थी. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि क्या एकत्र की गई यह राशि वापस लौटाई जाएगी या फिर किसी अन्य मद में इस्तेमाल होगी?

Reporter- Pradeep Soni

 

Trending news