Rajasthan में सताने लगी कड़ाके की सर्दी, चूरू में 4.5 डिग्री के साथ दिसंबर की सबसे सर्द रात दर्ज
Advertisement

Rajasthan में सताने लगी कड़ाके की सर्दी, चूरू में 4.5 डिग्री के साथ दिसंबर की सबसे सर्द रात दर्ज

बीते दो दिनों में दिन के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश में दिन का औसत तापमान करीब 25 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: दिसंबर के दूसरे सप्ताह में की शुरूआत के साथ ही लोगों को सर्दी (Cold) ने सताना शुरू कर दिया है. बीते तीन दिनों से रात के तापमान (Temperature) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है.

बीते तीन दिनों में रात के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है तो वहीं बीते 24 घंटों में रात का तापमान में करीब 2 डिग्री तक और गिरावट दर्ज की गई. बीती रात चूरू में 4.5 डिग्री के साथ दिसंबर की सबसे सर्द रात दर्ज की गई तो वहीं करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan के इस जिले में जमाव बिंदु के करीब पहुंचा पारा, ठंड से लोगों का बुरा हाल

 

प्रदेश में रात का तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज

  • बीती रात करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री नीचे दर्ज
  • चूरू में 4.5 डिग्री के साथ दिसंबर की सबसे सर्द रात दर्ज
  • अजमेर 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा 7.7 डिग्री, वनस्थली 9.1 डिग्री
  • अलवर 11 डिग्री, जयपुर 10.4 डिग्री, पिलानी 6.4 डिग्री
  • सीकर 5 डिग्री, कोटा 10.9 डिग्री, बूंदी 10.2 डिग्री
  • चित्तौड़गढ़ 9 डिग्री, डबोक 9.6 डिग्री, बाड़मेर 13.1 डिग्री
  • जैसलमेर 8.3 डिग्री, जोधपुर 12.4 डिग्री, फलोदी 11.4 डिग्री
  • बीकानेर 8.7 डिग्री, चूरू 4.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 9 डिग्री
  • नागौर 6.9 डिग्री, टोंक में 15.3 डिग्री रहा रात का तापमान

यह भी पढे़ं- 'जवाद' चक्रवात का राजस्थान पर असर! जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

 

रात के तापमान में गिरावट के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज होने लगी है. बीते दो दिनों में दिन के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश में दिन का औसत तापमान करीब 25 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज होने का साथ ही दिसंबर के मध्य के बाद कड़ाके की सर्दी लोगों को सताती हुई नजर आएगी.

 

Trending news