CM ने फिर किया मंत्रिमंडल विस्तार का इशारा, BJP बोली-असंतोष को दबाने के लिए जादुई चाल
Advertisement

CM ने फिर किया मंत्रिमंडल विस्तार का इशारा, BJP बोली-असंतोष को दबाने के लिए जादुई चाल

प्रदेश में मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद एक बार फिर कांग्रेस के विधायकों में असंतोष देखने को मिल रहा है.

BJP नेता रामलाल शर्मा ने कसा तंज

Jaipur: प्रदेश में मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद एक बार फिर कांग्रेस के विधायकों में असंतोष देखने को मिल रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 6-8 महीने बाद फिर से मंत्रिमंडल विस्तार करने की बात कही है. इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों में बढ़ते असंतोष को दबाने के लिए मुख्यमंत्री ने जादुई चाल चली है. विरोध करने वाले विधायकों को आश्वस्त करने के लिए यह चाल चली गई है. हो सकता है इसके बाद विधायक विरोध नहीं करेंगे और बचे हुए विधायकों को उम्मीद रहे कि क्या पता उनका भी नंबर आ जाये. 

यह भी पढ़ें - शील धाभाई अगले 60 दिन और संभालेगी ग्रेटर मेयर की जिम्मेदारी, कार्यकाल बढ़ाने की फाइल पर मंजूरी

रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने कहा कि राजनीति में काम करने वाले विधायक सब कुछ समझते हैं. यह बात किस संदर्भ में कही गई है. मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद मंत्रियों ने भी सबको आश्चर्यचकित करने वाले बयान भी दिए हैं. सरकार के इस झगड़े का दंश प्रदेश की जनता पिछले 3 साल से भुगत रही है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल अपने कार्यकाल की अवधि को पूरा कर रही है और यह सरकार की मजबूरी है. कांग्रेस की सरकार से अब जनता को भी कोई उम्मीद नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अब जनता का विश्वास खो चुकी है.

Trending news