Jaipur में RAS अधिकारियों का फाउंडेशन कोर्स, CM Ashok Gehlot ने कुछ यूं ली चुटकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1059266

Jaipur में RAS अधिकारियों का फाउंडेशन कोर्स, CM Ashok Gehlot ने कुछ यूं ली चुटकी

ओटीएस सभागार में नवनियुक्त राजस्थान राज्य सेवा अधिकारियों के फाउंडेशन कोर्स का सीएम गहलोत ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेरे खिलाफ ट्विटर पर कैंपेन चलाया. आपने नियुक्ति देने की मांग रखी. हमने इसको अनयथा नहीं लिया. एसी ही सोच आप लोगों की भी होनी चाहिए. बिना भेदभाव सभी के लिए समान रूप से आपको काम करना चाहिए.

अधिकारियों के फाउंडेशन कोर्स का सीएम गहलोत ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया.

Jaipur: राजस्थान राज्य सेवा (Rajasthan State Service) के नव नियुक्त अधिकारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पारदर्शी, जवाबदेह और संवदेनशील बनकर काम करने की नसीहत दी. 

इनका पालन करते हो तो जीवन जीने का आनंद ही कुछ ओर होता है. इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को गांधी की जीवनी पढ़ने की नसीहत दी और कहा कि उनके जीवन को पढ़़कर काम करोगे तो हर जगह वो आपका मार्गदर्शन करते नजर आएंगे. 

यह भी पढे़ं- रीट भर्ती में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग, बेरोजगारों ने अपनाया प्रदर्शन का अनूठा तरीका

ओटीएस सभागार में नवनियुक्त राजस्थान राज्य सेवा अधिकारियों के फाउंडेशन कोर्स का सीएम गहलोत ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेरे खिलाफ ट्विटर पर कैंपेन चलाया. आपने नियुक्ति देने की मांग रखी. हमने इसको अनयथा नहीं लिया. एसी ही सोच आप लोगों की भी होनी चाहिए. बिना भेदभाव सभी के लिए समान रूप से आपको काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 23 सालों से कर रहे सरकारी नौकरी का इंतजार, अब बेरोजगारों ने दी आत्महत्या की चेतावनी!

 

कुछ लोग बेरोजगार संघ बना गैर वाजिब मांगें कर रहे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नियुक्तियों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 लाख नौकरियां दी है, 1 लाख नौकरियां ओर देने जा रहे हैं. इसके बावजूद धरना प्रदर्शन होते हैं. लोकतंत्र पर अपनी बात रखने का सबको अधिकार है, जो धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. इनमें से कुछ जायज भी है. जो जायज मांग हैं, उसके लिए सरकार तक और अधिकारियों तक बात पहुंचाने चाहिए लेकिन कई बार गैरवाजिब मांगों के लिए होता है तो उचित नहीं है. कुछ मामले ऐसे हैं जो कोर्ट में है, उसमें कुछ नहीं कर सकते. लेकिन कुछ लोग बेरोजगार संघ मना लेते हैं और मांग करते हैं कि रीट के पद 30 हजार से 50 हजार किया जाए. उन्होंने कहा कि आज किसी विभाग में 1500 पदों की भर्ती निकाली जाए और भर्ती होने के बाद मांग की जाए की पद 3000 कर दो. ये कैसे संभव हो सकता है.

UPSC की तरह हो परीक्षा, इसके लिए कर रहे कोशिश
सीएम गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि UPSC की तरह समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम हो. नकल गैंग्स बन गई है. अभ्यर्थियों में इससे कॉन्फिडेंस खत्म होता है. आज यूपी में पेपर आउट हो रहे हैं. सरकार की मंशा है कि समय पर भर्ती प्रक्रिया पूरी है. नियुक्ति देने में देरी होने पर अभ्यर्थी तो परेशान होते ही हैं. परिवार वाले भी परेशान होते हैं. इसके साथ ही गहलोत ने प्रशिक्षु अधिकारियों को ईमानदार रहते हुए काम करने की नसीहत दी. ईमानदार रहेंगे तो पब्लिक आपका साथ देगी. में तीन बार केंद्रीय मंत्री बना. जो मन्त्रालय मिले उसे ईमानदारी से निभाया.

क्या बोले मुख्य सचिव निरंजन आर्य 
कार्यक्रम में मौजूद रहे मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि यह कोर्स अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण होता है. हमने भी मसूरी में ट्रेनिंग ली. मुझे आज भी याद है कि किसने क्या क्या बात बताई? राजस्थान राज्य के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी आपकी है इसके लिए सभी संकल्प ले. उन्होंने कहा कि हम विकासशील देशों में आते हैं. हमे हमारे समाज के हिसाब से सोचना पड़ेगा. जिस समाज से आप आये हैं, उसमें किस प्रकार के प्रशासक की आवश्यकता है. उस आधार पर काम करना होगा. आप काम करते हुए अपने काम को प्राथमिकता दे. किसी समस्या के आने पर सबसे पहले लोग ये सवाल करते हैं कि इस मामले में एक निष्पक्ष अधिकारी को लगा दे. आपके करियर में आपकी निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठना चाहिए. कई बार आपकी फाइल CM साहब के पास आती है तो सबसे पहले ये ही पूछा जाता है अधिकारी कैसा है. आप अपनी छवि अपने काम से खुद बनाएंगे. 

क्या बोले प्रशिक्षु अधिकारी भरत गुर्जर और मेघा गोयल 
प्रशिक्षु अधिकारी भरत गुर्जर और मेघा गोयल ने बताया कि समाज में जब जाए तो किस तरह से अंतिम छोर पर व्यक्ति बैठा है, उसका भला हो सके. इसके लिए काम करेंगे. सीएम साहब ने जो बात बताई है, उसी का पालन करते हुए कर्तव्य मार्ग पर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमें फाउंडेशन कोर्स में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है और अपनी जिम्मेदारियों का अहसास हो रहा है.

सीएम के साथ ली सेल्फी 
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 मिनट नव नियुक्त अधिकारियों के साथ बिताए. उन्होंने उनके साथ अल्पाहार लिया. अधिकारियों ने भी सीएम के साथ सेल्फी ली. इस दौरान सीएम के साथ सेल्फी की अधिकारियों में होड लगी रही. सीएम भी उनके साथ खुश नजर आए. कार्यक्रम में सीएम ने अधिकारियों के हॉस्टल रिपेयरिंग के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. जिस पर अधिकारियों ने खुशी जताई. इसके साथ ही सीएम ने सबको ट्रैनिंग में गांधी जीवनी पढ़ने की सलाह दी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मेरी ओर से सभी को गांधी डायरी भी दी जाएगी. 

इस दौरान कार्यक्रम में डीजीपी एमएल लाठर, एचसीएम रीपा महानिदेशक आर वेंकटेश्वरन, डीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा, डीओपी संयुक्त सचिव रविंद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

 

Trending news