CM Gehlot का जन्मदिन आज, कांग्रेस सेवा दल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Advertisement

CM Gehlot का जन्मदिन आज, कांग्रेस सेवा दल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

CM अशोक गहलोत के जन्मदिन (Ashok Gehlot Birthday) पर जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. 

 प्रदेश कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal) की ओर से ये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.

Jaipur : CM अशोक गहलोत के जन्मदिन (Ashok Gehlot Birthday) पर जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. प्रदेश कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal) की ओर से ये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. 

कांग्रेस सेवा दल के नेताओं का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान CM जनता की सेवा में लगे हुए ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए रक्तदान (Blood Donation Camp) करें. 

ये भी पढ़ें-जीवन बचाने के लिए 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे़' को सख्ती से लागू करें: गहलोत

जयपुर में सेवादल मुख्यालय, सवाई जयसिंह हाईवे, बनीपार्क में सीएम के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर चल रहा है.

आपको बता दें कि कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लगातार नागरिकों सेवा में जुटे हुए हैं. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है. अशोक गहलोत आज 70 साल के हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के चलते जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया है कि इस अवसर पर कोई आयोजन नहीं हो बल्कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर नागरिक व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग अदा करें. लेकिन जनता ने एक दिन पहले ही विधानसभा की 3 सीटों के उपचुनाव के परिणामों में 2 सीटें कांग्रेस की झोली में डालकर अशोक गहलोत को जन्मदिन का तोहफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें-गहलोत ने ऑक्सीजन की कमी पर मांगा BJP का साथ, कहा-पार्टी केंद्र से करे यह मांग

Trending news