राजस्थान में एक के बाद एक होने वाली सांप्रदायिक घटनाओं के पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब जनता के बीच अपने मंत्रिमंडल की टीम को उतार दिया है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में एक के बाद एक होने वाली सांप्रदायिक घटनाओं के पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब जनता के बीच अपने मंत्रिमंडल की टीम को उतार दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को 13 मई को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर इन घटनाओं के पीछे की साजिश का पूरा सच जनता के समक्ष रखने के निर्देश दिए हैं.
सीएम गहलोत ने तमाम मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वह 13 मई को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव की जो घटनाएं हो रही हैं उनके पीछे कौन जिम्मेदार है इसका पर्दाफाश करें.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा फिर दहशत में, युवक की हत्या के बाद शहर और इंटरनेट बंद, जानिए क्या है मामला
एक और जहां उदयपुर में 13 मई को कांग्रेस चिंतन शिविर का आगाज होगा तो वहीं गहलोत सरकार के मंत्री सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर बीजेपी पर हमलावर रहेंगे. 13 मई को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे के दौरान तमाम मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के पीछे षड़यंत्रकारियों को बेनकाब करने का काम करेंगे. साथ ही बताएंगे कि कैसे बीजेपी और उससे जुड़े संगठन सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को हवा देने का काम करके प्रदेश का माहौल बिगाड़ रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री सरकार की उपलब्धियों और बजट घोषणाओं का भी बखान करेंगे और बताएंगे कि सरकार ने साढ़े 3 साल के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हित में कौन से बड़े-बड़े काम किए हैं. चिरंजीवी योजना, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, कोरोना प्रबंधन, मनरेगा, शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसे बड़े काम किए हैं. इसके अलावा सरकारी कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है. प्रभार वाले जिलों के दौरे के दौरान मंत्री जिला स्तर पर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर भी जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
इसके बाद 1 और 2 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंत्रियों के साथ विभागवार बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन को लेकर बैठक लेंगे और सभी विभागों में बजट घोषणाओं को लेकर अब तक कितना काम हुआ है उसकी रिपोर्ट लेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अगले 100 घंटे भीषण लू के थपेड़े करेंगे परेशान, जानिए कब होगी बारिश