Chomu: बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कांग्रेस (Congress) की सरकार बचाने वाले विधायकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सत्ता बचाने वाले विधायक मठाधीश बन कर बैठे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथ लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप, कहा- प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में घुस भी नहीं पाएंगे


 


रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को फोबिया हो चुका है, रात को सपने में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) का चेहरा दिखता है. सुबह उठते ही मुख्यमंत्री केंद्र सरकार को निशाने पर रखते हैं. अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर ही हमला बोलते हैं.


यह भी पढे़ं- REET परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर रामलाल शर्मा के सवाल, पूछा- राजस्थान सरकार परीक्षा को निरस्त क्यों नहीं कर रही?


 


रामलाल शर्मा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से इतना कहना चाहता हूं कि आप नरेंद्र मोदी और अमित शाह की चिंता छोड़िए. राजस्थान की जनता की चिंता कीजिए. जिस तरह की राजस्थान में लूट चल रही है, उसको रोकने का काम कीजिए. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आप की सत्ता को बचाने वाले विधायक मठाधीश बन कर बैठे हुए हैं. उनके इशारे पर अनैतिक रूप से जमीनों पर कब्जा करने का काम किया जा रहा है.


इतना ही नहीं, अधिकारियों पर भी अनैतिक कार्य करवाने का दबाव बना रहे हैं. अधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार पर निशाना साधने से पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है.