CM Gehlot के सेक्रेटरी Kuldeep Ranka ने आयुर्वेदिक उपचार के जरिए Corona को दी मात!
Advertisement

CM Gehlot के सेक्रेटरी Kuldeep Ranka ने आयुर्वेदिक उपचार के जरिए Corona को दी मात!

कुलदीप रांका ने कहा कि वह बिना एलोपैथिक दवाइयों के कोरोना से ठीक हुए हैं. कुलदीप रांका ने प्राणायाम कुंजल और जल नीति जैसी क्रियाओं के जरिए कोरोना को हराया है. 

कुलदीप रांका ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपने अनुभव शेयर किए.

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. आमजन से लेकर बड़े-बड़े मंत्रियों तक हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सेक्रेटरी कुलदीप रांका (Kuldeep Ranka) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot और उनकी पत्नी ने दी Corona को मात, Negative आई Report

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सेक्रेटरी कुलदीप रांका (Kuldeep Ranka) ने आयुर्वेदिक उपचार के जरिए कोरोना को मात दी है. कुलदीप रांका ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंस में अपने अनुभव शेयर किए. 

यह भी पढ़ें- ईद के मौके पर हुसैन खान ने जरूरतमंदों को बांटी ऐसी ईदी, हर कोई बोला-वाह

 

कुलदीप रांका ने कहा कि वह बिना एलोपैथिक दवाइयों के कोरोना से ठीक हुए हैं. कुलदीप रांका ने प्राणायाम कुंजल और जल नीति जैसी क्रियाओं के जरिए कोरोना को हराया है. 

काली मिर्च और नींबू के पानी का सेवन भी किया
कुलदीप रांका ने कहा कि नाक में गाय के घी का उपयोग, काली मिर्च और नींबू के पानी का सेवन भी उन्हें ठीक करने में अहम रहा. कोरोना के बुखार ने उन्हें भी परेशान किया लेकिन इस बीमारी में मनोबल बनाए रखना जरूरी है.

 

Trending news