Rajasthan Weather Update: सीकर में सबसे सर्द रात तो बाड़मेर में सबसे गर्म दिन, जानिए आपके जिले के मौसम का हाल
Advertisement

Rajasthan Weather Update: सीकर में सबसे सर्द रात तो बाड़मेर में सबसे गर्म दिन, जानिए आपके जिले के मौसम का हाल

प्रदेश में बीते दो दिनों से रात के तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को अब राहत मिलने लगी है. 

फाइल फोटो

Jaipur: प्रदेश में बीते दो दिनों से रात के तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को अब राहत मिलने लगी है. बीते दिन प्रदेश (Rajasthan Weather Update) के करीब सभी जिलों में रात का तापमान करीब 16 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. वहीं, करीब डेढ़ दर्जन जिलों (Rajasthan Weather) में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. बीती रात 9 डिग्री के साथ सीकर में सबसे सर्द रात दर्ज की गई.

प्रदेश में लगातार रात के तापमान में गिरावट की जा रही दर्ज
करीब सभी जिलों में रात का पारा 16 डिग्री के नीचे दर्ज
डेढ़ दर्जन जिलों में रात का तापमान पहुंचा 12 डिग्री से नीचे
9 डिग्री के साथ बीती रात सीकर में रही सबसे सर्द रात

रात के तापमान में हो रही गिरावट (Rajasthan Weather News) लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत देने लगी है. बीती रात सीकर (Sikar News) में जहां रात का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं भीलवाड़ा में भी 9.7 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण इलाकों में रात का पारा 8.9 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: REET Exam कथित पेपर लीक मामले में सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया ये जवाब

अधिकतर जिलों में रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
अजमेर 13.6 डिग्री,भीलवाड़ा 9.7 डिग्री,वनस्थली 12.8 डिग्री
अलवर 13.4 डिग्री,जयपुर 15 डिग्री,पिलानी 11.5 डिग्री
सीकर 9 डिग्री,कोटा 12.6 डिग्री,स.माधोपुर 16 डिग्री
बूंदी 13.6 डिग्री,चित्तौड़गढ़ 10 डिग्री,डबोक 11 डिग्री
बाड़मेर 17.7 डिग्री,जैसलमेर 15.4 डिग्री,जोधपुर 15.6 डिग्री
बीकानेर 13.7 डिग्री,चूरू 10 डिग्री,गंगानगर 13.5 डिग्री
करौली 14.8 डिग्री,नागौर 11.2 डिग्री,टोंक 15.1 डिग्री रहा पारा

दिन में गिरता हुआ तापमान जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दे रहा है, तो वहीं दिन में अभी भी गर्मी और उमस लोगों सता रही है. प्रदेश के करीब सभी जिलों में फिलहाल दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. साथ ही बीती रात बाड़मेर में 34.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के साथ ही दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट की संभावना है.

Trending news