प्रदेश के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना आज लक्ष्मीपुरा गांव पहुंचे, जहां किसानों ने उनसे अतिवृष्टि को लेकर फसलों में हुए खराबे को लेकर चिंता जाहिर की.
Trending Photos
Jaipur : प्रदेश के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना आज लक्ष्मीपुरा गांव पहुंचे, जहां किसानों ने उनसे अतिवृष्टि को लेकर फसलों में हुए खराबे को लेकर चिंता जाहिर की. किसानों के चेहरे पर चिंता, परेशानी के भाव देखकर मंत्री आंजना (Udai Lal Anjana) फसल खराब का मुआयना करने के लिए किसानों को साथ लेकर स्थानीय किसान कमलचन्द जाट के खेत पर पहुंचे. जहां उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लेकर जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित तहसीलों को चिन्हित करके प्रभावित फसल की गिरदावरी कराने हेतु जिला कलेक्टर एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल खराब की रिपोर्ट बनाने के लिए भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : अगले 48 घंटों तक Rajasthan में सक्रिय रहेगा Monsoon, जानें कहां झमाझम बरसेंगे बादल
मंत्री आंजना ने कहा कि बीते दिनों हुई अधिक वर्षा से किसानों की सोयाबीन, मूंगफली, उडद, मक्का की फसलें प्रभावित हुए है, इसलिए प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कराने हेतु जिला कलेक्टर एवं राजस्व विभाग से चर्चा की है ताकि गिरदावरी (Girdawari) करा फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा किसानों (Farmers) को दिलाया जा सके.
साथ ही ऐसे कृषक जिन्होंने सहकारी समितियों एवं अन्य बैंक से ऋण ले रखा है, वे किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए कृर्षि अधिकारी या ग्राम सेवक से फसल हानी सुचना प्रपत्र फार्म भरकर कृर्षि अधिकारी के माध्यम से बीमा कंपनी को भिजवाए जाये ताकि किसानों को फसल खराबे की मुआवजा राशी प्राप्त हो सके.