लगातार बड़ रहा है क्राइम और भैंस चोरी के मामले, हेड क्वार्टर पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Advertisement

लगातार बड़ रहा है क्राइम और भैंस चोरी के मामले, हेड क्वार्टर पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अलवर जिले की पंचायत समिति नीमराणा की प्रधान संतोष बलवान यादव ने हर पंचायत समिति हेड क्वार्टर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की.

पंचायत समिति.

Mundavar: अलवर जिले की पंचायत समिति नीमराणा की प्रधान संतोष बलवान यादव ने हर पंचायत समिति हेड क्वार्टर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की. प्रधान संतोष बलवान यादव ने बताया आज पंचायत समिति के सभी सदस्य गण एवं सरपंचों के साथ बैठक करके सामूहिक निर्णय लिया गया. पंचायत समिति को क्राइम मुक्त एवं भयमुक्त बनाने के लिए हर पंचायत पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.

यहां भी पढ़ें: स्कूल व्याख्याता भर्ती 2015: अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी को नौकरी नहीं देने पर हाईकोर्ट नाराज, शिक्षा विभाग ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

नीमराणा की प्रधान संतोष बलवान यादव ने हर पंचायत समिति हेड क्वार्टर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की. नीमराणा पंचायत समिति हरियाणा से लगती हुई पंचायत समिति है. आए दिन हर गांव में क्राइम होते रहते हैं. भैंस चोरी, मोटरसाइकिल चोरी, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी पंचायत समिति को सीसीटीवी कैमरे लगा कर सुरक्षा की जाएगी. 

भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने बताया नीमराणा पंचायत समिति प्रधान संतोष यादव ने आज सर्व सहमति से CCTV कैमरे लगाने का जो निर्णय लिया है, आने वाले समय में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए आम आदमी को सुरक्षा मिलेगी. क्राइम करने वाले लोगों में भय प्रकट होगा और नीमराणा पंचायत समिति क्राइम मुक्त होगी. इस बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य गण एवं सरपंचों ने प्रधान संतोष यादव का आभार प्रकट किया और कहां प्रधान के द्वारा लिया गया इतिहासिक निर्णय का आभार प्रकट करते हैं. 

यहां भी पढ़ें: लाखों बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 11 बड़ी भर्तियों का कैलेंडर जारी

पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव, पूर्व सरपंच योगेश सिंह चौहान, पूर्व सरपंच सुंदर पाल पोलादपुर, अजीत सरपंच जोनायचा खुद सरपंच श्याम सुंदर गुगलकोटा, हकीराम यादव, नानकवास सरपंच मोहित यादव उड़िया कला अशोक पनवार सुभाष कमांडो खुदरोट सरपंच, दिनेश सिलारपुर सरपंच, सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर यादव, विजय सिंह सरपंच बेलनी, पंचायत समिति सदस्य ऋषि राज रविंद्र कुमार गिलौठ, बाबूलाल डुमरोली, जसवंत सिंह यादव सरपंच दौलत सिंह पुरा , हरिसिंह सैनी सरपंच प्रताप सिंहपुरा, पंडित वीरू भारद्वाज एवं पंचायत समिति सदस्य व सरपंच गण उपस्थित रहे.

Reporter: Jugal Gandhi

Trending news