Dausa: प्रशासन गांवो के संग शिविर में कार्मिक लगा रहें ठुमके, वीडियो हुआ Viral
सीएम अशोक गहलोत कई बार अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे चुके हैं. इसके बावजूद भी शिविर में लगे कार्मिक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
Dausa: प्रशासन गांवों के संग अभियान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इस मंशा से शुरू किए थे कि वहां शिविर में सभी विभागों के अधिकारी बैठकर लोगों के कामकाज करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत कई बार अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे चुके हैं. इसके बावजूद भी शिविर में लगे कार्मिक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसका एक नमूना दौसा जिले में देखने को मिला, जहां सोशल मीडिया पर प्रशासन गांवों के संग शिविर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिविर में मौजूद कार्मिक के बजाय लोगों के कामकाज निपटाने के मौज-मस्ती में मशगूल हैं. लोकगीतों पर कार्मिक ठुमके लगा रहे हैं और अधिकारी तालियां बजा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः विवाहिता ने लिखे 2 सुसाइड नोट, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ?
ऐसा लग रहा है कि इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद सरकार द्वारा आयोजित किए गए शिविरों में अधिकारी मौज-मस्ती कर लुप्त उठा रहे हैं. वायरल वीडियो दौसा जिले की सिकराय विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन गांवो के ओर शहरों के संग शिविर इसलिए आयोजित किए कि लोगों को अपने कामकाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े और एक जगह ही सभी विभागों के अधिकारी बैठकर लोगों के कामकाज निपटाएं और उनकी समस्याओं का समाधान करें. वहीं, दौसा (Dausa News) जिले में यह वायरल वीडियो सीएम की मनसा पर पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है ।
Reporter- Laxmi Avatar Sharma