Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले के महुवा में पुलिस ने मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा. कार्रवाई में तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: दौसा जिले की महुवा थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति गिरोह के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बार फिर रामबाबू की बगीची के पास स्थित एक रिहायशी मकान में छापामार कार्रवाई की और वहां से एक महिला दलाल, दो वेश्यावृत्ति करने आई महिलाएं एवं एक युवक को पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. महुवा पुलिस उप अधीक्षक मनोहर लाल मीणा के नेतृत्व में महुवा पुलिस थाने के जाप्ते ने सर्वप्रथम मकान के आसपास घेराबंदी की और फिर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिसका अंदर जाकर सौदा होने के पश्चात इशारा मिलते ही आसपास खड़ी पुलिस ने मकान में दबिश दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस दौरान एक महिला दलाल एवं वेश्यावृत्ति करने आई दो महिलाओं एवं एक युवक को मकान के अंदर से गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी हुई थी छापा मार कार्रवाई
महुवा पुलिस उपाधीक्षक मनोहर लाल मीणा ने बताया कि 10 फरवरी 25 को भी पुलिस ने इसी मकान में छापा मार कार्रवाई की थी, तब भी महिला दलाल के साथ अन्य महिलाएं पीटा एक्ट में गिरफ्तार हुई थी. इसके बावजूद उक्त महिला दलाल ने अपने इसी मकान में यह धंधा फिर शुरू कर दिया.
रिहायशी कॉलोनी में है मकान
यहां महुवा कस्बे के मध्य में चल रहे इस वेश्यावृत्ति के अड्डे की जानकारी पुलिस को पूर्व में भी थी, तब भी इस पर कार्रवाई की गई और अब एक बार फिर कार्रवाई कर एक महिला दलाल सहित दो महिलाओं एवं एक जने को गिरफ्तार किया गया है. यह अड्डा रिहायशी कॉलोनी के बीच स्थित मकान में चल रहा था. आसपास के मकान वाले भी इस अड्डे के चलते मकान के बाहर निकलने से कतराते हैं, क्योंकि यहां ग्राहक दिन भर मकान के आसपास घूमते रहते हैं, जिससे कॉलोनी वासियों का जीना दूभर हो रहा था.
जारी रहेगी करवाई
पीटा एक्ट की कार्रवाई के बाद महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कस्बे में रामबाबू की बगीची के पास स्थित मकान में छापा डालकर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कस्बे की होटल एवं मकानो में अनैतिक देह व्यापार की शिकायत पुलिस को मिली है, जिनके खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पर निगाह बनाए हुए हैं.
यह हुए गिरफ्तार
यहां महुआ पुलिस ने पीटा एक्ट में महिला दलाल अपूर्वा शर्मा निवासी महुवा, रन्थी नायक निवासी जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल, राजन्ति बैरवा रामगढ़,गंगाराम कोली भुसावर को गिरफ्तार किया गया है.