Jaipur : आमेर के लबाना में मिला मादा पैंथर का शव, ठंड से मौत की आशंका
Advertisement

Jaipur : आमेर के लबाना में मिला मादा पैंथर का शव, ठंड से मौत की आशंका

जयपुर के आमेर तहसील के जंगल में एक पैंथर का शव मिला है. अचरोल वन रेंज के लबाना गांव के जंगल में पैंथर का शव बरामद किया गया है.

लबाना गांव में 2 साल के मादा पैंथर का शव मिला है

Jaipur : प्रदेश में कड़ाके की ठंड से वन्यजीवो की जान पर आफत बनी हुई है. जयपुर के आमेर तहसील के जंगल में एक पैंथर का शव मिला है. अचरोल वन रेंज के लबाना गांव के जंगल में पैंथर का शव बरामद किया गया है.

यहां भी पढ़ें :  चुनावी रंजिश में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पैंथर के शव को अचरोल वन रेंज कार्यालय में रखवाया गया है. जहां पर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के करवाकर पैंथर काअंतिम संस्कार किया जाएगा.

यहां भी पढ़ें : Lalsot: क्षेत्र में चल रहा सबसे लंबा धरना 69 दिन बाद स्थगित, प्रशासन को दी 2 माह की मोहलत

शुरूआती जांच में पैंथर की मौत की वजह कड़ाके की ठंड को माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. अचरोल वन रेंजर मुकेश शर्मा के मुताबिक लबाना गांव के जंगल में झाड़ियों के बीच पैंथर का शव मिला है. करीब 2 साल के मादा पैंथर की मौत हुई है.

Report : Damodar Raigar

Trending news