रीट लेवल 2 को बहाल करने की मांग होने लगी तेज, PCC चीफ डोटासरा ने दिया बड़ा आश्वासन
Advertisement

रीट लेवल 2 को बहाल करने की मांग होने लगी तेज, PCC चीफ डोटासरा ने दिया बड़ा आश्वासन

लेवल 2 से जुड़े अभ्यर्थी प्रतिदिन किसी ने किसी मंत्री या अधिकारी से गुहार लगाते हुए नजर आ ही जाते हैं तो वहीं लेवल 2 को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया है. इसी कड़ी में आज प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जुटे बेरोजगारों ने पीसीसी पहुंचकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सामने अपनी पीड़ा रखी.

रीट लेवल 2 को बहाल करने की मांग होने लगी तेज, PCC चीफ डोटासरा ने दिया बड़ा आश्वासन

Jaipur: 26 सितंबर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद लेवल 2 में हुए पेपर आउट और भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश सरकार की ओर से लेवल 2 को रद्द करते हुए लेवल 1 को जारी करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद से ही लेवल 2 से जुड़े बेरोजगार भर्ती को फिर से बहाल करवाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. 

लेवल 2 से जुड़े अभ्यर्थी प्रतिदिन किसी ने किसी मंत्री या अधिकारी से गुहार लगाते हुए नजर आ ही जाते हैं तो वहीं लेवल 2 को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया है. इसी कड़ी में आज प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जुटे बेरोजगारों ने पीसीसी पहुंचकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सामने अपनी पीड़ा रखी.

गौरतलब है की रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में 16 हजार 500 पदों पर लेवल 2 में भर्ती होनी थी लेकिन कई शिक्षा संकुल स्थित स्ट्रोंग रुम से पेपर आउट होने के बाद साथ ही एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इस लेवल 2 की भर्ती को रद्द करते हुए नये सिरे से 31 हजार 500 पदों पर लेवल 2 की घोषणा भी कर दी लेकिन भर्ती से जुड़े बेरोजगार भर्ती को रद्द ना करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गुहार लगाते रहे हैं.

पीसीसी में लगे डोटासरा जिंदाबाद के नारे
आज बड़ी संख्या में रीट लेवल 2 से जुड़े हुए अभ्यर्थियों ने पीसीसी पहुंचकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई में सरकार की ओर से मजबूत पैरवी करने की मांग रखी. गोविंद सिंह डोटासरा ने अभ्यर्थियों की मांग सुनते हुए हाईकोर्ट में सरकार के अधिवक्ताओं को फोन करके सरकार की ओर से जवाब पेश करने की बात कही. साथ ही सरकार की ओर से मजबूत पैरवी करने की बात कही. पीसीसी चीफ द्वारा सकारात्मक आश्वासन के बाद पीसीसी में जमकर गोविंद सिंह डोटासरा जिंदाबाद के नारे भी लगे.

अभ्यर्थियों ने सुनाई अपनी पीड़ा
वहीं भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि "महज कुछ लोगों की गलती की सजा 16 हजार 500 परिवारों को दी जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए लेकिन हमारी भर्ती को बहाल किया जाए. आज पीसीसी चीफ से मुलाकात की और उन्होंने अधिवक्ताओं से बात करके जल्द ही सरकार की ओर से मजबूत पैरवी करने का आश्वासन भी दिया गया है. 

यह भी पढे़ं- रीट L- 2 रद्द होने के बाद पिता ने बेटी को दी हिम्मत, मैं कमा रहा हूं, तुम पढ़ना आगे

 

Trending news