Shahapura: मनोहरपुर टोल प्लाजा से अकारण हटाए गए टोलकर्मियों का NHAI और टोल प्रबंधन कंपनी के खिलाफ बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर बकाया भुगतान को लेकर दिया जा रहा धरना जो चौथे दिन भी जारी रहा. टोलकर्मियों ने NHAI और टोल कंपनी के अधिकारियों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन भी किया और बकाया वेतन देने की मांग की. धरने पर बैठे नाराज टोलकर्मियों ने NHAI और टोल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Shahapura: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक, खेल प्रतिभाएं दिखाएंगी दमखम


साथ ही धरने पर बैठे टोलकर्मियों को विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है. टोलकर्मियों ने बताया कि मनोहरपुर टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवक टोल संग्रहण और अन्य कार्य करते थे. 3 जून को NHAI ने पूर्व कंपनी का टेंडर समाप्त कर नई कंपनी को टोल प्रबंधन का टेंडर दे दिया. नई कंपनी के काम संभालने के बाद पूर्व में कार्यरत सभी कार्मिकों को नोकरी से हटा दिया. 


बता दें कि टोल प्लाजा पर काम करने वाले कार्मिकों को 4 माह का वेतन बकाया चल रहा था. NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने मौके पर आकर एक माह के अंदर बकाया भुगतान करने और नोकरी से हटाए गए टोलकर्मियों को रोजगार देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब 3 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें न तो बकाया भुगतान किया गया और न ही उन्हें नोकरी पर लगाया गया. इससे टोलकर्मियों में रोष व्याप्त है. वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है  और परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है.


Reporter: Amit Yadav


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..


Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?