शीत लहर के चलने से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, तापमान में आई भारी गिरावट
Advertisement

शीत लहर के चलने से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, तापमान में आई भारी गिरावट

न्यूनतम तापमान माइनस में,घरों के बाहर रखे जानवरों के बर्तन एवं मटकों पर जमने लगी बर्फ

खेतों में पौधों और खाली जमीन पर सुबह बर्फ की परत जमी हुई मिल रही है

Sikar: राजस्थान के जयपुर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर (Srimadhopur) में शीतलहर (Cold wave)का प्रकोप जारी है. 2 दिन से तापमान माइनस में पहुंचने के कारण ठंडी बर्फीली हवाओं के चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह उठने पर बाहर देखने पर पता चलता है कि मकानों के बाहर रखे जानवरों के बर्तन में रखे पानी और मटकों पर भी बर्फ जमने लगी है. 

यह भी पढ़ें-राजस्थान बना बर्फीस्तान, करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में पारा जमाव बिंदु पर

सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने चालू कर दिए हैं. कस्बे सहित इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, नजदीक खेतों में पौधों और खाली जमीन पर सुबह बर्फ की परत जमी हुई मिल रही है. सुबह-सुबह पारा लुढ़कने और शीत लहर के चलने से फसलों में भी काफी नुकसान देखने को मिल रहा है.

Reporter:  Ashok Shekhawat

Trending news