Rajasthan News: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर सिविल लाइन्स स्थित आवास पर सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है. जिसके बादसे कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
Trending Photos

Pratap Singh Khachariyawas : गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर आवास पर ईडी रेड जारी है. रेड की वजह सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गयी है.
जानकारी के मुताबिक प्रताप सिंह खाचरियावास इस घर में अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ ही रहते हैं और छापेमारी की खबर के बाद से कांग्रेस नेता के समर्थक भी आवास पहुंच चुके हैं.
कौन है प्रताप सिंह खाचरियावास
प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान कांग्रेस में बड़ा नाम है जो पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, परिवहन विभाग के बाद खाद्य , नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री भी रह चुके हैं. खाचरियावास ने सिविल लाइंस विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया है और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य प्रवक्ता भी रह चुके हैं. साथ ही जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर भी खाचरियावास रह चुके हैं.
ईडी की रेड की वजह
जानकारी के मुताबिक ईडी की ये छापेमारी 48 हजार करोड़ के चिटफंड के मामले से जुड़ी है. जो PACL से जुड़ा बताया जा रहा है. राजस्थान के साथ ही कई राज्यों में अन्य आरोपियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की सूचना आ रही है.
खाचरियावास ने क्या कहा
मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आज ये तलाशी और छापेमारी करने आए हैं. वे ऐसा कर सकते हैं. मैं उनके साथ सहयोग करने जा रहा हूं. ईडी अपना काम कर रही है और मैं अपना काम करूंगा. मेरा मानना है कि बीजेपी को ईडी का इस्तेमाला कर राजनीति नहीं करनी चाहिए. खाचरियावास किसी से नहीं डरता. मुझे ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया. ईडी ने सीधे यहां छापेमारी की.
कहां-कहां हो रही है कार्रवाई
पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली में भी प्रवर्तन निदेशालाय की छापेमारी जारी है, जयपुर के बनीपार्क में भी इस 48 जार करोड़ के चिटफंड घोटाले की छापेमारी जारी है.