जयपुर के ईदगाह पर बड़ी नमाज अदा की गई, प्रदेश में शांति और खुशहाली की गई दुआएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663516

जयपुर के ईदगाह पर बड़ी नमाज अदा की गई, प्रदेश में शांति और खुशहाली की गई दुआएं

ईद उल फितर का पर्व आज देशभर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जयपुर के दिल्ली रोड़ स्थित ईदगाह पर सबसे बड़ी नमाज अदा की गई. ईद के मौके पर सुबह ईदगाह में नमाजियों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से देश-प्रदेश में शांति और खुशहाली की दुआएं की.

जयपुर के ईदगाह पर बड़ी नमाज अदा की गई, प्रदेश में शांति और खुशहाली की गई दुआएं

Jaipur News : ईद उल फितर का पर्व आज देशभर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जयपुर के दिल्ली रोड़ स्थित ईदगाह पर सबसे बड़ी नमाज अदा की गई. ईद के मौके पर सुबह ईदगाह में नमाजियों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से देश-प्रदेश में शांति और खुशहाली की दुआएं की. मुफ्ती वाजिद ने ईदगाह पर नमाज अदा कराई.

 इस दौरान चीफ काजी खालिद उस्मानी भी मौजूद रहे. इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में भी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी. ईद पर राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे.

ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस्लामिक मान्यता के मुताबिक रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ.

माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया था, इसी दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है. चीफ काजी खालिद उस्मानी ने ईद के मौके पर लोगों को देश में चल रही सियासत के बीच सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अमन चैन कायम करने का आह्वान किया. 

ईद के मौके पर प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी , राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी और राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान ने भी प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए अमन चैन बनाए रखने की अपील की. वही ईदगाह पर हिंदू मुस्लिम एकता संगठन की ओर से नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर भाईचारे और गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम की है.

यह भी पढ़ेंः 

RU पेपर लीक मामला- यूनिवर्सिटी ने बताया केवल एक वायरल मैसेज , मन लगाकर एग्जाम देने की छात्रों से की अपील

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Trending news