प्रदेश स्काउट व गाइड संगठन के चुनाव, अध्यक्ष पद पर पीसीसी चीफ डोटासरा निर्विरोध निर्वाचित
Advertisement

प्रदेश स्काउट व गाइड संगठन के चुनाव, अध्यक्ष पद पर पीसीसी चीफ डोटासरा निर्विरोध निर्वाचित

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 5 वर्षीय चुनावों में PCC चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) निर्विरोध रूप से स्टेट प्रेसिडेंट के पद पर निर्वाचित हो गए हैं. 

फाइल फोटो

Jaipur: राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 5 वर्षीय चुनावों में PCC चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) निर्विरोध रूप से स्टेट प्रेसिडेंट के पद पर निर्वाचित हो गए हैं. इसके साथ ही स्टेट चीफ कमिश्नर के पद पर राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी निर्विरोध निर्वाचित किए गए. 

यह भी पढ़ें-बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, 2500 होमगार्ड नामांकन की प्रक्रिया इस तारीख से होगी शुरू

नाम वापसी की आज आखिरी तारीख पर नाम वापसी के बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए. अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा और भूपेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन आज भूपेन्द्र सिंह के नाम वापस लेने पर डोटासरा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. साथ ही संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर के पद पर तीन प्रत्याशियों जे.सी. महान्ति,  निरंजन आर्य एवं  अशोक पाटनी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था.

यह भी पढ़ें-CM Gehlot ने रोडवेज रिटायर्ड कर्मचारियों को दिया दीवाली का तोहफा, करीब 476 करोड़ का होगा भुगतान

जे.सी. महान्ति और अशोक पाटनी द्वारा नाम वापस लेने पर निरंजन आर्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. गौरतलब है कि निरंजन आर्य प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के साल 2010 से 2016 तक स्टेट चीफ कमिश्नर पद पर रहे हैं. वर्ष 2016 से 2021 तक वर्तमान में स्टेट चीफ कमिश्नर के पद पर जे.सी. महान्ति का कार्यकाल रहा है. संगठन के उपाध्यक्ष (पुरुष) 6 पदों पर अक्षय त्रिपाठी, अभय सिंह शेखावत, आत्माराम टीबड़ा, घनश्याम ओझा, डॉ. रूपराज भारद्वाज और सुरेश सिंह रावत निर्विरोध निर्वाचित किये गये. इसी के साथ उपाध्यक्ष (महिला) के पदों पर डॉ ओमकुमारी गहलोत, मिथलेश शर्मा, शारदा जायसवाल, सुमन श्रृंगी तथा डाॅ. विमला मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित की गई.

Trending news