ऊर्जा विभाग वैक्सीनेशन को लेकर हुआ सजग, सभी कार्मिकों को लगेगी डोज
Advertisement

ऊर्जा विभाग वैक्सीनेशन को लेकर हुआ सजग, सभी कार्मिकों को लगेगी डोज

राजस्थान (Rajasthan News) की बिजली कंपनियों में कोरोना संक्रमित कार्मिकों की बढ़ी संख्या के बाद ऊर्जा विभाग ने अहम निर्णय लिया है. 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर के चलते प्रबंधन गंभीर.

Jaipur : राजस्थान (Rajasthan News) की बिजली कंपनियों में कोरोना संक्रमित कार्मिकों की बढ़ी संख्या के बाद ऊर्जा विभाग ने अहम निर्णय लिया है. इसके तहत बिजली कंपनियों के सभी कार्मिकों का 100% वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan में संपूर्ण Lockdown लगाने की तैयारी! 5 मंत्री CM को आज देंगे Report

विशेष कैंप की शुरुआत आज विद्युत भवन से हुई जयपुर स्थित मुख्यालय में करीब 600 कार्मिकों के लिए पहले दिन वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई. विद्युत भवन में शुरू हुए वैक्सीनेशन विशेष कैंप (Vaccination Camp) में कार्मिकों का रुझान भी जबरदस्त देखने को मिला. 

मुख्य द्वार तक कार्मिकों की लाइन नजर आई. बिजली कंपनियां जयपुर के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर विशेष कैंप आयोजित कर कार्मिकों का वैक्सीनेशन करवाएंगी. गौरतलब है कि बिजली कंपनियों में अब तक 1300 से अधिक कार्मिक पॉजिटिव आ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Chomu: Covid के बढ़ते कहर के बाद भी नहीं मान रहे दुकानदार, शटर बंद कर बेच रहे साड़ियां

Trending news