दूदू में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला आयोजित, ग्रामीणों ने सेवाओं का उठाया भरपूर लाभ
Advertisement

दूदू में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला आयोजित, ग्रामीणों ने सेवाओं का उठाया भरपूर लाभ

जयपुर जिले के दूदू में पंचायत समिति प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. जहां अलग-अलग विशेषक्ष चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया.

मेला आयोजित

Dudu: राजस्थान के जयपुर जिले के दूदू में पंचायत समिति प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. जहां अलग-अलग विशेषक्ष चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया. स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सलाहकार और दूदू विधायक बाबू लाल नागर ने किया. साथ ही स्वास्थ्य मेले का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के सैंकड़ो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य की जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया हैं. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ आयोजित, मोमेंटो देकर किया सम्मानित

दूदू में पंचायत समिति प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सलाहकार और दूदू विधायक बाबू लाल नागर ने धनवंतरी की पूजा-अर्चना कर किया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 19 काउंटर लगाकर विभिन्न विभागों के विशेषक्ष चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच कर रोगियों को उपचार दिया गया. बीसीएमओ श्याम सुंदर दायमा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से आए पीड़ित रोगियों को उचित सलाह के साथ-साथ उपचार और दवाई वितरित की गई. 

यह भी पढ़ें - दूदू में भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव को लेकर निकाली गई खास शोभायात्रा

मेले में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषक्ष, बंध्याकरण, दंत रोग विशेषक्ष, जनरल मेडिसिन, कैंसर सलाह, योग और ध्यान और प्रतिरक्षण और अन्य 19 काउंटर स्वास्थ्य जांच शिविर में बनाए गए. कई लोगों ने शिविर में रक्तदान भी किया. इस मौके पर एडीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत, एसडीएम भूपेंदर यादव, डॉ राजेंद्र मित्तल, डॉ सुरेश मीणा, डॉ रवि सैनी, डॉ मंजू वर्मा, डॉ विकास रावत, डॉ राजेन्द्र गोरा, तहसीलदार रमेश माहेश्वरी सहित क्षेत्र के सैंकड़ो ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया हैं.

Report: Amit Yadav

Trending news