Farmer Protest: उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 ट्रेन रद्द, 10 आंशिक रद्द की
Advertisement

Farmer Protest: उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 ट्रेन रद्द, 10 आंशिक रद्द की

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर किसान आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है. 

फाइल फोटो

Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर किसान आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है. किसान आंदोलन (Farmer Protest) के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर 18 रेलगाड़ियों को रद्द किया तो वहीं 10 रेलगाड़ियों को आंशिक रद्द किया गया है, जिसके कारण रेलयात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसके लिए रेलवे प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेल यात्रियों से अपील की है कि रेल यात्री यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की बेवसाइट पर ट्रेन के संचालन की स्थिति देखकर ही रेलवे स्टेशन पहुंचे. जयपुर रेलवे स्टेशन पर किसानों के समर्थन में सीटू यूनियन और भारतीय किसान यूनियन के सदस्य किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- Jodhpur: Lovely Kandara एनकाउंटर का CCTV फुटेज आया सामने, खुद देखिए सच्चाई

स्टेशन पर घूसने की कोशिश में रेलवे पुलिस और किसान समर्थनों के बीच झड़प भी हुई. किसान विरोधी बिल और लखीमपुर की घटना को लेकर मांग कर रहे कि केंद्रीय मंत्री के इस्तीफा की मांग पर अड़े हुए हैं. 

Trending news