Jaipur : राजस्थान में समर्थन मूल्य पर चने की उपज का बेचान करने के लिए केवल 1 सप्ताह का समय ही बचा है 29 जून को चने की खरीद का अंतिम दिन है. हालांकि इससे पहले भी सहकारिता विभाग (Cooperative Department) चने की सफल खरीद में कामयाब नहीं रहा है. अबकी बार गिने-चुने किसानों को ही सहकारिता विभाग समर्थन मूल्य पर चने की उपज खरीद पाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Rajasthan में Gehlot समर्थक विधायकों ने बनाया G-19 समूह! जानें Congress की नई रणनीति


पंजीयन 10 % बढ़ाया था
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना (Uday Lal Anjana) ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढाया गया था. इस निर्णय से राज्य के 20 हजार 396 किसानों को फायदा मिलेगा, लेकिन यहां सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि जब इतने दिनों से सहकारिता विभाग चने की खरीद में कामयाब नहीं रहा तो इन 1 सप्ताह के भीतर कैसे चने की खरीद की जा सकेगी. 


2687 किसानों को ही लाभ
आंजना ने बताया कि चना बेचान करने वाले 2687 किसानों को 27.13 करोड रूपए का भुगतान खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है. भारत सरकार (Indian government) द्वारा चने का समर्थन मूल्य 5100 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है, लेकिन देखना यह होगा कि पंजीयन तारीख बढ़ाने के बाद क्या किसान अपनी उपज का बेचान करेंगे. 


यह भी पढे़ं- सियासी संग्राम के बीच चर्चा का विषय बनी CM Gehlot और PCC चीफ की रहस्यमयी चुप्पी! जानें वजह