पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर तीसरे दिन भभक रही आग, जानिए नई कीमतें
Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर तीसरे दिन भभक रही आग, जानिए नई कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग हर तीसरे दिन भभक रही है. मंगलवार को 27 पैसे की बढ़त के साथ राजधानी जयपुर में पेट्रोल 101.02 रुपये और डीजल 24 पैसे उछलकर 94.19 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग हर तीसरे दिन भभक रही है. मंगलवार को 27 पैसे की बढ़त के साथ राजधानी जयपुर में पेट्रोल 101.02 रुपये और डीजल 24 पैसे उछलकर 94.19 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा. बीते 5 महीनों के दौरान पेट्रोल 10.63 फीसदी और डीजल 13.50 फीसदी महंगा हुआ. यानी पेट्रोल हर महीने 2 फीसदी और डीजल 3 फीसदी की दर से बढ़ा है. जबकि मई 16 बार इजाफे के साथ इनमें क्रमशः 3.90 और 5.08 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. 

ये भी पढ़ें-Launch होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, 7 जून को नए फीचर्स के साथ होगी Launching

अब तक के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से अप्रैल तक चार माह 25 बार कीमतें उछली थी. जनवरी में पेट्रोल 2.27 और डीजल 3.19 रुपए तक महंगा हुआ था. वहीं, फरवरी में पेट्रोल के दाम 5 रूपए 60 पैसे और डीजल 5 रुपए 65 पैसे तक बढ़ गए थे. हालांकि 27 फरवरी से 3 मई तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान राहत दी गई थी. 25 फरवरी को पांच राज्यों में चुनाव (Election) की घोषणा के बाद 27 फरवरी को पेट्रोल की कीमत में 25 और डीजल में 17 पैसे बढ़े थे. फिर 3 मई तक दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई.

इस दौरान 24 मार्च को डीजल के दाम 17 पैसे और पेट्रोल के 18 पैसे कम हुए. अगले दिन 25 मार्च को डीजल 21 पैसे और पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हो गया. 8 अप्रैल को पेट्रोल में 15 पैसे की कमी की गई थी. जबकि 15 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 17 पैसे और डीजल के दाम 15 पैसे की कमी की गई थी. इस दौरान कीमतों में कटौती के चलते पेट्रोल 72 पैसे और डीजल सिर्फ 36 पैसे कम हुआ.

ये भी पढ़ें-कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा बिजली कनेक्शन जारी करेंगे: गहलोत

Trending news