पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बानसूर दौरा, किया शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1057171

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बानसूर दौरा, किया शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा शहीदों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

सचिन पायलट

Alwar: राजस्थान के बानसूर में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बानसूर के मुगलपुर गांव में शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण फीता काटकर किया.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने एकदिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सचिन पायलट गांव मुगलपुर पहुंचे. सचिन पायलट का स्वागत डॉ. महिपाल चंदेला की ओर से 51 किलो की माला पहनाकर किया गया और बानसूर के गांव मुंगलपुर में सचिन पायलट ने शहीद हंसराज गुर्जर की मूर्ति का फीता काटकर अनावरण किया. इस मौके पर हजारों की तादाद में लोगों ने जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया. 

यह भी पढ़ें- Alwar News: 27 दिसंबर को बानसूर में शहीद की मूर्ति का अनावरण करेंगे सचिन पायलट, विधायकों ने लिया तैयारियों का जायजा

वहीं सचिन पायलट ने बानसूर के हरसौरा चौक पर बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर नमन किएं. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा शहीदों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और शहीदों की वजह से ही लोग सुरक्षित हैं. इसलिए इनके परिवार और उनका मान सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. पायलट ने यह भी कहा कि समाज को एकजुट रहकर आगे बढ़ना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि गांव मुगलपुर में सरकारी विद्यालय का नाम शहीद हंसराज गुर्जर के नाम से रखा जाएगा. वहीं सचिन पायलट ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर और समर्थन देकर उनको सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, विधायक जीआर खटाना , पूर्व सांसद करण सिंह यादव, पूर्व विधायक महिपाल यादव जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर सहित नेता गण मौजूद रहें.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि अलग-अलग हिस्सों में हमारे देश के सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हुए हैं और अपने प्राणों की आहुति देते हैं और उनका मान सम्मान करना एक गौरव की बात है. मुझे आज शहीद हंसराज गुर्जर के मूर्ति अनावरण करने का सौभाग्य मिला. उनके परिवार को भी शत-शत नमन करते हैं और सैनिक अपने लिए लड़ते हैं, देश के लिए लड़ते हैं, हमारे लिए लड़ते हैं और वह शहीद हो जाते हैं. ऐसे शहीदों को हम नमन करते हैं.

Reporter: Jugal Gandh

 

 

 

Trending news