आकाशवाणी के पूर्व उप महानिदेशक माणिक आर्य का Coronavirus से निधन
Advertisement

आकाशवाणी के पूर्व उप महानिदेशक माणिक आर्य का Coronavirus से निधन

आकाशवाणी के पूर्व उप महानिदेशक और प्रसिद्ध वायलिन वादक, संस्कृति कर्मी माणिक आर्य का कोरोना संक्रमण (Coronavirus ) के कारण उदयपुर में निधन हो गया

आर्य ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था.

Jaipur : आकाशवाणी के पूर्व उप महानिदेशक और प्रसिद्ध वायलिन वादक, संस्कृति कर्मी माणिक आर्य का कोरोना संक्रमण (Coronavirus ) के कारण उदयपुर में निधन हो गया. 67 वर्षीय माणिक आर्य ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आकाशवाणी के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर तथा बांसवाड़ा सहित विभिन्न केंद्रों पर अपनी सेवाएं दी. वे 2014 में अपनी  सेवानिवृत्ति के पश्चात साहित्य ,संगीत कला एवं संस्कृति के उन्नयन में जुटे हुए थे.

यह भी पढ़ें- डेढ़ साल से बंद है खाद्य सुरक्षा का पोर्टल, BJP नेता Ramlal Sharma ने बोला तीखा हमला

देश की जानी मानी मांड गायिका राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मांगी बाई और प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ स्वर्गीय श्री रामनारायण के पुत्र माणिक आर्य (Manik Arya) ने जीवन पर्यंत मेवाड़ी लोक संस्कृति को बढ़ावा देते हुए अनेक कलाकारों साहित्यकारों पत्रकारों कृषि विशेषज्ञ से भेंट वार्ताएं एवं परिचर्चा आयोजित कर अनगिनत रिकॉर्डिंग तैयार की. आर्य ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था.

देश प्रदेश के साहित्यकारों,पत्रकारों, संस्कृति कर्मियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रसिद्ध गीतकार कवि संतोष आनंद, वरिष्ठ कवि पं. नरेंद्र मिश्र, बलबीर सिंह करुण, कवि विनीत चौहान, शायर शकील आज़मी, साहित्यकार कवि मनोज कुमार शर्मा संजय झाला निदेशक राजस्थान संस्कृत अकादमी, कवि अब्दुल जब्बार, युवा कवि अपूर्व गौरव विक्रम शाह, कवयित्री मेहर माही, मोज़्ज़म अली सचिव राजस्थान उर्दू अकादमी, श्याम रावत, धर्मराज भारत, रणछोड़ गोयंका, आनंद विद्यार्थी एवं सूचना और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जोशी ने आर्य के निधन को साहित्य, संगीत, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan BJP के युवा मोर्चा में अब तक जिलाध्यक्षों की घोषणा नहीं, उम्र बन रही बाधा!

Trending news