फोर्टी यूथ आईकॉन अवार्ड समारोह का आयोजन, राणे बोले- मुंबई के विकास में राजस्थानियों की बड़ी भूमिका
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा राजस्थान के आर्थिक विकास में सहयोग के लिए उनकी सरकार हमेशा तैयार है.
Jaipur: होटल हिल्टन में फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Federation of Rajasthan Trade and Industry) की ओर से फोर्टी यूथ आईकॉन अवार्ड (Forty Youth Icon Award) समारोह का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), सांसद रामचरण बोहरा और विधायक रफीक खान ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले युवाओं को यूथ आईकॉन अवार्ड से नवाजा.
यह भी पढ़ें- REET Level-1 से 9 लाख B.Ed अभ्यर्थी बाहर, जानें राजस्थान हाईकोर्ट ने किन्हें माना योग्य
33 श्रेणियों में अवार्ड दिए गए. फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रदेश के 3 सौ लोगों को कीनिया प्रदर्शनी में ले जाने की मांग रखी, जिसे मंत्री राणे ने स्वीकार कर लिया. फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष धीरेंद्र राघव ने मंत्री के सामने राजस्थान (Rajasthan News) में एमएसएमई (MSME) के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की नोडल एजेंसी बनाने की मांग को भी राणे ने स्वीकार कर लिया.
यह भी पढ़ें- स्कूलों में कोरोना का कहर, एक बार फिर 6 बच्चे पॉजिटिव, 24 घंटे में 17 केस
इस अवार्ड के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 15 श्रोणियों में 33 युवाओं को चुना गया था. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा राजस्थान के आर्थिक विकास (Economic Development) में सहयोग के लिए उनकी सरकार हमेशा तैयार है. राजस्थान में उद्यमिता के गुण है, मुंबई के विकास में राजस्थानियों की बड़ी भूमिका है. एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) के विकास के लिए पीएम मोदी (PM Modi) का बड़ा विजन है. पॉलिसी सुधार और रियायतों सरकार फोकस है.