भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट,वीडियो से छेड़छाड़ बीजेपी की पुरानी आदत-महेश जोशी
Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट,वीडियो से छेड़छाड़ बीजेपी की पुरानी आदत-महेश जोशी

कांग्रेस की भीतर एक दूसरे पर हो रही बयानबाजी भी जगजाहिर है. इस यात्रा के बीच क्या ये बयानबाजी कांग्रेस को कमजोर करेगी या इसका यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट,वीडियो से छेड़छाड़ बीजेपी की पुरानी आदत-महेश जोशी

Jaipur: राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तैयारी तेज है लेकिन इसी बीच कांग्रेस की भीतर एक दूसरे पर हो रही बयानबाजी भी जगजाहिर है. इस यात्रा के बीच क्या ये बयानबाजी कांग्रेस को कमजोर करेगी या इसका यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इन तमाम मसलों पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी से खास बातचीत की गई.

पहला सवाल- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस कितनी मजबूत होगी?

जवाब- देश में लगातार जिस तरह का माहौल है,उसके बदलाव के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है.क्योंकि बीजेपी की केंद्र सरकार लगातार एजेन्सियों का दुरूपयोग कर रही है.ऐसे माहौल को बदलने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है,जिससे देश के लोग एकजुट हो.

दूसरा सवाल- ये यात्रा राहुल गांधी और कांग्रेसियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है?

जवाब- ये यात्रा चुनावी यात्रा नहीं है,बल्कि मुद्दों को लेकर ये यात्रा हो रही है.बीजेपी लगातार वीडियो से छेडछाड कर गलत आरोप लगा रही है.बीजेपी की पुरानी आदत है.देश में मिल रहे समर्थन से भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी की बौखलाहट बढ़ गई है.

तीसरा सवाल-भारत जोड़ो यात्रा के बीच जिस तरह की आपसी बयानबाजी हो रही है,उस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब-कांग्रेस एक है,भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस उत्साहित है.इससे कांग्रेस एकजुट होंगे.राजस्थान में सभी कांग्रेस नेता पूरे जोश में है.

चौथा सवाल-आपका नेता कौन? अशोक गहलोत या सचिन पायलट?

जवाब- हम सबके नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खडगे साहब.

यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम

Trending news