फैसले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया और लिखा कि हमारे सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल 5 रुपये कम करने का फैसला लिया है.
Trending Photos
Jaipur: आखिर राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर वैट (VAT) कम करके जनता को राहत दी है.
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होने के बाद राजस्थान में पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो चुका है. नई दरें लागू हो चुकी है. राजधानी में आज पेट्रोल के दाम 107.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम आज 90.70 रुपये प्रति लीटर हैं.
यह भी पढे़ं- Petrol-Diesel Price: Rajasthan में पेट्रोल 4 और डीजल 5 रुपये सस्ता, जानिए आपके जिले का रेट
इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया और लिखा कि हमारे सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल 5 रुपये कम करने का फैसला लिया है. इससे राज्य सरकार (State Government) पर 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करनी होगी.
यह भी पढे़ं- पेट्रोल-डीजल की कीमतों के गणित को समझिए, जानिए पहले कैसे महंगा और अब सस्ता हुआ तेल
इधर इस फैसले का फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की यूथ विंग ने स्वागत किया है. धीरेंद्र राघव ने कहा है कि महंगाई से त्रस्त जनता को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही सीमावर्ती जिलों के पेट्रोल पंपों को हो रहे नुकसान में भी कमी आएगी.