नवलगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement

नवलगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

झुंझुनूं की नवलगढ़ पंचायत समिति (Nawalgarh Panchayat Samiti) की साधारण सभा की बैठक प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, कार्यवाहक विकास अधिकारी जरनेलसिंह, उप प्रधान इंजी. ललिता जोया माहिच मौजूद रहे.

प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक.

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं की नवलगढ़ पंचायत समिति (Nawalgarh Panchayat Samiti) की साधारण सभा की बैठक प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, कार्यवाहक विकास अधिकारी जरनेलसिंह, उप प्रधान इंजी. ललिता जोया माहिच मौजूद रहे. बैठक में प्रधान दिनेश सुंडा ने मौजूद सरपंचों और जनप्रतिनिधियों से नशे के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की. प्रधान सुंडा ने कहा कि नशीली चीजों को छोड़कर सभी 46 ग्राम पंचायतों में दूध महोत्सव के साथ नववर्ष का स्वागत करें, जिस पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से समर्थन किया. 

इसके अलावा बैठक में क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, पेयजल, बिजली, अतिक्रमण, रास्ता दुरूस्तीकरण, सड़क मरम्मत, फसल खराबा का मुआवजा, यूरिया किल्लत सहित अनेक मुद्दे छाए रहे. बाय सरपंच तारा पूनिया और पुजारी की ढाणी सरपंच सुभिता दूत ने पेयजल संबंधी, खिरोड़ सरपंच महावीर भामू ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और रास्तों पर अतिक्रमण, टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा व बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी ने पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़कों के दुरूस्तीकरण, पंसस प्रताप पूनियां ने फसल खराबा मुआवजा और पेयजल, डूंडलोद सरपंच हरफूलसिंह पूनिया और पंसस असीम पूनियां ने पेयजल पाइप लाइनों से लीकेज हो रहे हजारों लीटर पानी की बर्बादी, जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा ने दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सदन में रखी, जिस पर प्रधान दिनेश सुंडा ने बैठक में मौजूद विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों को समाधान का निर्देश दिया. 

यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र जानिएं क्या कहा

पबाना सरपंच विजेंद्र डोटासरा ने मुकुंदगढ़ क्षेत्र में सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय खोलने की मांग की, जिस पर प्रधान ने दुबारा प्रस्ताव बनाकर भिजवाने का आश्वासन दिया. क्योंकि इस संबंध में पंचायत समिति द्वारा पहले ही प्रस्ताव भिजवाया जा चुका है. इस अवसर पर नवलड़ी सरपंच सजनादेवी, बुगाला सरपंच आनंदकुमार, कारी सरपंच सुमेरसिंह, मोहनवाड़ी सरपंच पुष्पा कंवर, घोड़ीवारा सरपंच रघुवीरसिंह, पंसस जयरामसिंह, रामनिवास डूडी, सुभिता सीगड़, बाबूलाल, सुभाष लांबा, बनवारी दूत, कमलकिशोर, समुंदरलाल मौजूद रहे. 

बैठक के अंत में नरेगा योजना प्रस्ताव पेश किया गया, जिसका ध्वनिमत से सभी सदस्यों ने समर्थन किया. इस अवसर पर एवीवीएनएल के एक्सईएन हरिराम कालेर, सीडीपीओ इंदिरा सूरा, सहायक कृषि अधिकारी सरिता मीणा, कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश भड़िया, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बहादुर सिंह, एईएन महेंद्र सैनी, कृषि उपज मंडी सचिव नीरज बिष्ठ, वन विभाग से गिरधारीलाल सैनी, जलदाय विभाग के जेईएन हंसा शर्मा, एसीबीईओ जयसिंह कुलहरि, वन विभाग के गिरधारी सैनी आदि उपस्थित रहे.

Report: Sandeep Kedia

Trending news