शादियों में खाना खाने को हो जाएं तैयार, आखातीज पर राजस्थान में 22 हजार शादियां
Advertisement

शादियों में खाना खाने को हो जाएं तैयार, आखातीज पर राजस्थान में 22 हजार शादियां

कोरोना की पाबंदियों के बाद इतनी ज्यादा शादियां पहली बार होने जा रही हैं. अक्षय तृतीया पर राजस्थान में करीब 2500 करोड़ का कारोबार होनें की उम्मीद है.

शादियों में खाना खाने को हो जाएं तैयार, आखातीज पर राजस्थान में 22 हजार शादियां

Wedding In Rajasthan :  आज आखातीज यानि अक्षय तृतीया है जिसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है साथ ही आज के दिन हंस राजयोग भी बन रहा है. जिसके चलते एक ही दिन में करीब 15000 शादियां राजस्थान में होंगी.

सिर्फ जयपुर की बात करें तो यहां 3000 शादियां होने की उम्मीद है. माना जा रहा है इतनी बड़ी संख्या में शादियां बाजार में रौनक तो ला ही गयी है अबकि बार खरीददारी के सारे रिकॉर्ड भी टूटने वाले हैं.

कोरोना की पाबंदियों के बाद इतनी ज्यादा शादियां पहली बार होने जा रही हैं. अक्षय तृतीया पर राजस्थान में करीब 2500 करोड़ का कारोबार होनें की उम्मीद है. जिसमें गहने, वाहन, गारमेंट समेत इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कैटरिंग और हलवाई समेत शादी कारोबार में जुड़े कारोबारियों को फायदा होगा.

टेंट और केटरिंग का 1000 करोड़ का तो वही ज्वैलर्स और बर्तन व्यापारियों को 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. वहीं 300 से 350 करोड़ की गाड़ियों की बिक्री इस दौरान होने की उम्मीद है.

कोरोना महामारी और उसकी पाबंदियों के बाद शादी के इस सीज़न में हर आमों खास अपने घर के फंक्शन को यादगार बनाना चाहता है ऐसे में शहरी इलाकों में अक्षय तृतीया के लिए होटल और रिसार्ट पहले से ही बुक हैं.

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 3 May 2022: अक्षय तृतीया पर दुर्लभ महासंयोग, जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Trending news