महंत रूपनाथ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: कोरोना (Corona) के चलते दो साल से बंद उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में से एक गोगामेड़ी मंदिर (Gogamedi Temple) को फिर से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है. हनुमानगढ़ नोहर तहसील के गांव गोगामेड़ी मंदिर गुरु गोरखनाथ के पट आज फिर से खोले गए. महंत रूपनाथ ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
महंत रूपनाथ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं. मंदिर के पट खोलने को लेकर श्रद्धालुओं में जोश और उत्साह उत्साह देखा गया. साथ हीं, बड़ी संख्या में आज श्रद्धालु गोगामेड़ी मंदिर और गुरु गोरखनाथ के टीले पर दर्शन करने पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः जाते-जाते प्रदेश में मानसून की मेहरबानी, 17 दिन में बांधों का जलस्तर 40 से 71 फीसदी पहुंचा
राज्य सरकार (Rajasthan Government) की गाइडलाइन के अनुसार मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अनुमति होगी. मंदिर परिसर में 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए गोल गहरे में खड़े रहते हुए दर्शन के लिए व्यवस्था की गई है. पूरे परिसर में सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई है.
गौरतलब है कि गोगामेड़ी मंदिर में हर साल देश के विभिन्न राज्यों से 50 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. बता दें कि गोगामेड़ी मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. नाथ परंपरा के प्रवर्तक गुरु गोरखनाथ का मंदिर भी यही हैं. कोरोना (Covid-19) के चलते देशभर से आने वाले श्रद्धालु दोनों मंदिरों में दर्शन से वंचित थे लेकिन मंदिर के पट खुलने से अब गोगामेड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है.