Gold and Silver Price Today : सोना स्थिर, चांदी की चमक फीकी, जानिए भारतीय बाजार का अफगानिस्तान कनेक्शन
Advertisement

Gold and Silver Price Today : सोना स्थिर, चांदी की चमक फीकी, जानिए भारतीय बाजार का अफगानिस्तान कनेक्शन

राजधानी जयपुर के सराफा बाजार में आज सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : राजधानी जयपुर के सराफा बाजार (Jaipur Sarafa Committee)  में आज सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा. त्यौहारी खरीद से राजस्थान के ज्वैलरी सेक्टर में रौनक है. सोना और चांदी कीमतों (Silver Price Jaipur) में लगातार गिरावट से घरेलू बाजार में खरीद 35 प्रतिशत तक बढ़ी है. अफगानिस्तान में तालिबान (International Market) के बढ़ते वर्चस्व से बाजार आशंकित है, इसका असर भारतीय बाजार पर भी. 

जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट (24k Gold Rate In Jaipur)  कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोना 24 कैरेट (24k Gold Rate In Jaipur) ) 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती  45,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. सोना 18 कैरेट (18k Gold Rate In Jaipur)  37,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी कीमतों में आज भी गिरावट देखने जारी रही. 

चांदी कीमतों (Silver Price Jaipur)  में 400 रुपए प्रति किलो का मंदा रहा. जयपुर में आज चांदी रिफाइन (Jaipur Silver Refine) 64,300 रुपए प्रति किलो रही. पिछले एक सप्ताह में चांदी कीमतों में सात हजार रुपए प्रति किलो का मंदा आज चुका है. औद्योगिक मांग में अप्रत्याशित गिरावट का असर बाजार पर है.सोना (Live Gold Rate Today) और चांदी कीमतों में अगस्त महिने में अगर दबाव बना रहता है तो घरेलू खरीद का ग्राफ बढ़ना तय है.

Trending news