कोरोना में सरकार ने विकास कार्यों को नहीं रोका है: प्रतापसिंह खाचरियावास
Advertisement

कोरोना में सरकार ने विकास कार्यों को नहीं रोका है: प्रतापसिंह खाचरियावास

Rajasthan News: खाचरियावास ने कहा, ‘मैं वीरदुर्गादास कॉलोनी में बंद सीवर लाइन की जांच के लिए गया था और अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या का निवारण किया.'

राजस्थान सरकार में मंत्री हैं प्रताप सिंह खाचरियावास. (फाइल फोटो)

Jaipur: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद राज्य के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने यहां सोमवार को सड़क मरम्मत योजना की शुरुआत की.

खाचरियावास ने कहा, ‘मैं वीरदुर्गादास कॉलोनी में बंद सीवर लाइन की जांच के लिए गया था और अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या का निवारण किया. जनता की समस्या को हल करना मेरी जिम्मेदारी है. यहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर में एक नींव रखने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था. चूंकि लोगों ने मुझे बुलाया, मैं वहां भी गया.’

ये भी पढ़ें-Rajasthan में Oxygen सप्लाई पर सतर्क सरकार, रूट मैप तैयार

 

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोग वहां मौजूद थे और नींव रखने का छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने विकास के कार्यों को नहीं रोका है. मैं क्षेत्र में सीवरेज संबंधी शिकायत पर गया था और स्थानीय लोगों के बुलाने पर मैं वहां भी गया जहां नींव रखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.’

ये भी पढ़ें-Banswara में बेकाबू हुए कोरोना हालात, एक दिन में आए 120 नए पॉजिटिव मरीज

उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यह विकास कार्यों के बारे में था, और वहां मुश्किल से 20-25 लोग थे हजारों की संख्या में नहीं जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चुनावी रैलियों में होते हैं।’’

(इनपुट-भाषा)

Trending news