गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात के लिए ज़ाहिर की नाराज़गी, मंत्री-विधायकों के लिए कही यह बात
Advertisement

गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात के लिए ज़ाहिर की नाराज़गी, मंत्री-विधायकों के लिए कही यह बात

उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन मेंबरशिप में अभी केवल दो लाख का ही आंकड़ा पार हुआ है. पीसीसी चीफ ने कहा कि ऑफलाइन की तुलना में डिजिटल मेंबरशिप पर ज्यादा फोकस रखने को कहा गया था लेकिन कई बार डिजिटल मेंबरशिप के ऐप में तकनीकी खामी आ जाती है

गोविंद सिंह डोटासरा

Jaipur: संगठन चुनाव को लेकर नवम्बर से चल रही कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप अभियान की धीमी गति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने कम मेंबरशिप के लिए मंत्री-विधायकों की विधानसभा में सक्रियता को ज़िम्मेदार ठहराया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल मेंबरशिप अभियान को उम्मीद के मुताबिक रेस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. इसकी एक वजह यह है कि मंत्री-विधायकों का सहयोग नहीं मिल पा रहा

यह भी पढ़ें- पुलिस आजम खान की भैंस और राठौड़ साहब का चार्ली ढूंढ सकती है, लेकिन हमारी लापता बच्चियों नहीं ढूंढ सकी- अशोक लाहोटी

हालांकि उन्होंने यह कहा कि मंत्री-विधायक विधानसभा में व्यस्त होने के चलते इस अभियान से नहीं जुड़ पा रहे हैं. पीसीसी चीफ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में कहा कि डिजिटल मेंबरशिप अभियान की तुलना में ऑफलाइन मेंबरशिप ज्यादा हो रही है. 

उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन मेंबरशिप में अभी केवल दो लाख का ही आंकड़ा पार हुआ है. पीसीसी चीफ ने कहा कि ऑफलाइन की तुलना में डिजिटल मेंबरशिप पर ज्यादा फोकस रखने को कहा गया था लेकिन कई बार डिजिटल मेंबरशिप के ऐप में तकनीकी खामी आ जाती है, इसे लेकर एआईसीसी को भी तकनीकी खामी दुरुस्त करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि डिजिटल मेंबरशिप और ऑफलाइन मेंबरशिप के जरिए जो 50 लाख का टारगेट राजस्थान को दिया गया है उसे पूरा किया जाए.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सपोटरा को कई सौगातें, 200 करोड़ की लागत से होगा ये काम

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप अभियान को लेकर कल भरतपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम और वे भरतपुर जाएंगे. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौरे को लेकर पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है.

Trending news